सूने मकान मेें सेंध लगाने वाले दो शातिर नकबजन गिरफ्तार
जोधपुर, शहर के महामंदिर हलके गजेसिंह कॉलोनी में दो दिन पहले एक मकान में लगी सेंध के प्रकरण में पुलिस ने दो शातिर नकबजनों को गिरफ्तार किया है। इनसे चोरी का माल बरामदगी के प्रयास किए जा रहे है। थानाधिकारी लेखराज सिहाग ने बताया कि बीजेएस नट बस्ती स्थित सुल्तान नगर निवासी मालाराम पुत्र किशना राम विश्नोई की तरफ से 26 अप्रेल को मामला दर्ज करवाया गया था। इसमें बताया कि वे परिवार सहित तिलवासनी गांव रिश्तेदार की मृत्यु पर गए हुए थे।
इस बीच उनके गजे सिंह कॉलोनी स्थित मकान में अज्ञात चोरों ने सेंध लगाकर वहां से 80 हजार रुपए, सोने की सोहनकंठी, सोने का कड़ा आदि चोरी कर ले गए। इस प्रकरण में खुलासे की लिए पुलिस की टीम में शामिल एएसआई नेमीचंद, बाबूलाल, कांस्टेबल ओमप्रकाश, कैलाश, रघुवीर, निखिल ने सीसीटीवी फुटेज से चोरों का पता लगाते हुए दो शातिर नकबजनों नवदुर्गा कॉलोनी झालामंड निवासी हिम्मतसिंह उर्फ विक्की पुत्र रामसिंह एवं कमला नेहरू नगर द्वितीय विस्तार योजना निवासी मनोज सांखला पुत्र दिलीप सिंह को गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों से अब नकबजनी का माल बरामदगी के प्रयास किए जा रहे है।
दो वारदातें खुली
आरोपियों से पूछताछ में उन्होंने कुड़ी थाना क्षेत्र में एक निजी स्कूल और वास्तुकला में चोरी करना बताया है।
दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews