अत्यधिक शराब सेवन से एक की मौत
जोधपुर(डीडीन्यूज),अत्यधिक शराब सेवन से एक की मौत। शहर के पाल डीपीएस के पास में एक व्यक्ति की अत्यधिक शराब सेवन किए जाने से मौत हो गई।उसकी पत्नी ने बोरानाडा थाने में मर्ग की रिपोर्ट दी। पुलिस ने शव को कार्रवाई के बाद परिजन के सुपुर्द किया।
इसे भी पढ़ें – लोकनुरंजन मेला अशोक उद्यान में ही होना चाहिए था-बिनाका
बोंबे मोटर्स चौराहा स्थित मजदूर कॉलोनी में रहने वाली पिंकी की तरफ से मर्ग में रिपोर्ट दी गई। इसमें बताया कि उसके पति 42 वर्षीय मनोहरलाल पुत्र रामचंद्र ने अत्यधिक शराब का सेवन कर लिया था। जिस पर तबीयत बिगडऩे पर अस्पताल में भर्ती करवाया गया। मगर बाद में उनकी मौत हो गइ।