साली से शादी कराने का झांसा देकर युवक से गहने रुपए ऐंठे

-फिर धमकाया

जोधपुर,शहर के जलजोग चौराहा स्थित एक नमकीन की दुकान पर कार्य करने वाले युवक की टैक्सी चालक से पहचान हो गई। टैक्सी चालक ने उसे अपनी साली के साथ शादी कराने का झांसा देकर रुपए गहने हड़प कर लिए। पीडि़त से धर्म परिवर्तन करने को कहा गया और मारपीट की गई। पीडि़त ने अब उदयमंदिर पुलिस थाने में मामला दर्ज करवाया है।

यह भी पढ़िए- राजस्थान में पहली बार इंटरनेशनल थियेटर फेस्टिवल जोधपुर में

घटना मूलत: नागौर जिले के करनाउ खिंवसर हाल जलजोग चौराहा के पास में नमकीन की दुकान पर कार्य करने वाले हेमाराम पुत्र खेमाराम प्रजापत के साथ हुई। रिपोर्ट में बताया कि वह नमकीन की दुकान पर दिनभर बैठता है। जहां पर उदयमंदिर का एक टैक्सी चालक शाहरूख भी आता जाता था। जिससे बाद में दोस्ती होने पर कहा कि उसकी साली की शादी वह हेमाराम से करवा देगा। इस पर वह उसके झांसे में आ गया। साल 2021-22 के बीच में वह उदयमंदिर आता जाता रहा। तब उसकी साली को सगाई के लिए पहले 11 हजार हाथ में दिलवाए। बाद में बीस हजार का मोबाइल और 80 हजार रुपए रोकड़ दिए जाने के साथ ही अन्य रिश्तेदारों के लिए गहने भी बनवा कर दिए। साल भर तक उससे पैसे ऐंठते रहे। बाद में उसके टालमटोल जवाब मिलता रहा। शाहरूख ने मार्च 22 में उसे अपने घर उदयमंदिर बुलाया। जहां उसके साथ साली और अन्य लोगों ने मारपीट कर 20 हजार रुपए भी छीन लिए। परिवादी को शादी के लिए धर्म बदलने को कहा गया। उदयमंदिर पुलिस ने घटना में धोखाधड़ी का केस दर्ज किया है।

इन ब्ल्यू लाइन को क्लिक कीजिए और दूरदृष्टि न्यूज़ का एप डाउनलोड कीजिए— http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews