प्रधानमंत्री के योग गुरू देंगे शिक्षा,राष्ट्र स्तरीय योग उत्सव सप्ताह 15 से  

जोधपुर, अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 21 जून को उत्साह से मनाने के लिये राष्ट्रीय स्तर पर इस बार 15 से 21 जून तक योग दिवस मनाया जाएगा। ऑन लाइन अभ्यास सत्रों का आयोजन होगा जिसमे विषय विशेषज्ञ अपने विचार रखेंगे। यह जानकारी आज अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस समारोह समिति के समन्वयक गजेन्द्रसिंह परिहार, मीडिया प्रभारी प्रियंका झाबक और विधा भारती के महेन्द्र दवे ने आज संवाददाता सम्मेलन में दी।

उन्होंने बताया कि 15 जून से शुरू होने वाले इस समारोह के समय 17 जून को देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के योग गुरू डा. नागेन्द्र हजारों लोगों से आन लाइन रूबरू होकर योग का महत्व बताएंगे। जबकि 21जून को केन्द्रीय मंत्री गजेन्द्रसिंह शेखावत के मुख्य आतिथ्य में इस समारोह का समापन होगा।

उन्होंने बताया कि कोविड के चलते इस बार सार्वजनिक स्तर पर तो यह कार्यक्रम मैदान में नहीं होगा, लेकिन शहर की विभिन्न अध्यात्म प्रेरित सेवा संस्थाओं और योग संस्थाओं ने मिलकर अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस समारोह समिति के बैनर तले अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस को समारोह पूर्व आयोजित करने का निर्णय लिया है।

इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिये राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ और उसके विविध क्षेत्र, गायत्री परिवार, दिया, आर्ट ऑफ लिविंग, विवेकानंद केन्द्र, पतंजलि जिला समिति, आर्य समाज, इंडियन योगा एसोसियेशन राजस्थान चेप्टर एवं जोधपुर के सभी योग केन्द्र इस आयोजन से जुड़े हुए है।

>>> ग्राविस ने गाँव में पहुँचाई साहयता

सप्ताह भर चलेगा आयोजन

आयोजन समिति की ओर से 15 जून से 21 जून तक वर्चुल योग उत्सव सप्ताह का आयोजन किया जायेगा। जिसमें प्रात: 6 से 7.15 बजे तक विशेष योग अभ्यास सत्रों का ऑनलाईन आयोजन होगा। जिसमें प्रत्येक दिन शहर के योग शिक्षकों द्वारा योग सत्रों का संचालन होगा। सायं 6 से 7 बजे तक योग परिचर्चा संवाद का आयोजन किया जायेगा जिसमें राष्ट्रीय स्तर के वक्ता योग के विभिन्न पहलुओं पर संवाद करेंगे।

उन्होने बताया कि अंतिम दिन 21 जून को प्रात: 6.30 बजे से अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के प्रोटोकाल का ऑन लाइन अभ्यास किया जाएगा जिसके मुख्य अतिथि केन्द्रीय जल मंत्री गजेन्द्रसिंह शेखावत होंगे। योग प्रेमी आयोजन समिति के फेसबुक पेज इंटरनेशनल डे ऑफ योगा जोधपुर तथा जूम आईडी 852399876321 पासवर्ड-yoga के साथ लाइव जुड़ सकेंगे। इसके साथ 21 जून का मुख्य आयोजन उत्कर्ष संस्थान के फेसबुक एवं यूट्यूब के साथ अन्य पेजों पर भी लाइव होगा।

कोविड केयर योग का आयोजन

15 जून को कोविड केयर योग का आयोजन होगा जिसमें डा. चन्द्रभान शर्मा योग विभागाध्यक्ष आयुर्वेद विश्वविधालय करवड़, और पतंजलि योग समिति के राज्य प्रभारी समन्दर सिंह जानकारी देंगे। 16 जून को प्रारंभिक योगाभ्यास महगक संगतरमानि, योगालाइट, अनुराधा, योग शिक्षिका, विभा गौड़ आर्ट ऑफ लिविंग प्रशिक्षण देगी। 17 जून को व्यायाम, प्राणायाम एवं ध्यान पर इन्दु मेहरा, साई योगस्थली, अनल सोन शाश्वत योग केन्द्र, कुसुम कच्छवाह आर्ट ऑफ लिविंग प्रशिक्षण देगी।

18 जून को सूक्ष्म व्यायाम, सूर्यनमस्कार एवं प्राण चिकित्सा पर विवेकानंद केन्द्र के प्रेमरतन सोतवा, योग दर्शनम योगशाला के हेमेन्द्र बारूपाल, सृजन योग केन्द्र की डा. ललिता संचेती प्रशिक्षण देगी। 19 जून को हास्य योग, शक्तिवर्धन आसन एवं योग निद्रा पर ईश योग केन्द्र के ईश्वर देवानी, संजय योग के संजय पोरवाल, वीना योग केन्द्र की डा. वीना मुंदड़ा योग पर जानकारी देंगे। 20 जून को योगा प्रोटोकाल अभ्यायस में आरोग्य योग केन्द्र के रचना रविकांत रांकावत, इन्द्रा योग संस्थान के संजय कपूर जानकारी देगे।