घर की दराज से 50 हजार रूपए व सोने की चेन चोरी

जोधपुर, शहर के भगत की कोठी स्थित पीली टंकी के पास में रहने वाले एक व्यक्ति के घर से अज्ञात चोर 50 हजार रूपए और सोने की चेन चोरी कर ले गया। वक्त घटना पीडि़त झालामंड गया हुआ था और मां व अन्य सदस्य घर पर ही थे। रूपए दराज से चोरी हुए हैं। पुलिस ने इसमें अब जांच आरंभ की है। भगत की कोठी थाना पुलिस ने बताया कि न्यू पाली रोड भगत की कोठी पीली टंकी के पास में रहने वाले कमलेश पुत्र श्यामलाल की तरफ से रिपोर्ट दी गई। इसमें बताया कि  गत दिनों वह अपने किसी काम से झालामंड गया हुआ था। तब घर में उसकी मां व अन्य सदस्य मौजूद थे। इस बीच अज्ञात चोर घर की एक दराज से 50 हजार रूपए और सोने की चेन चोरी कर ले गया। इस बारे में अब हैडकांस्टेबल दौलाराम की तरफ से जांच की जा रही है। चोर का पता लगाने के प्रयास जारी है।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन अभी डाउनलोड करें – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews