बालश्रम और भिक्षावृति में लिप्त बालकों को कराया मुक्त
उमंग चतुर्थ
जोधपुर,बालश्रम और भिक्षावृति में लिप्त बालकों को कराया मुक्त। कमिश्ररेट पुलिस की तरफ इन दिनों उमंग चतुर्थ का अभियान चलाया जा रहा है। जिसमें बालश्रम और भिक्षावृति में लिप्त बच्चों का मुक्त करवा उन्हें बाल सुधार गृह भिजवाया जा रहा है। इस बारे में पुलिस द्वारा मुकदमें भी दर्ज किए जा रहे है।
इसे भी पढ़ें – सरकार विकास के साथ सड़क तंत्र के सुदृढ़ीकरण के लिए प्रतिबद्ध-जोगाराम
सदर बाजार थाने के एसआई गोविन्दराम ने हरियाढाणा की हवेली के पास रंगोली फैशन कपड़े की दुकान पर दबिश दी,वहां पर नाबालिग से बालश्रम कराते पाया गया। पुलिस ने दुकानदार नंद किशोर सिंधी के खिलाफ जेजे एक्ट में प्रकरण दर्ज किया है।
इसी प्रकार सरदारपुरा थाने के एसआई दीपलाल ने ओलम्पिक तिराहा के पास अपने नाबालोगों से भिक्षावृति कराकर बालश्रम करा रहे परिजनों संतोष नट,रूपा देवी नट,सुनिता नट को पकड़ा गया। बाद में उनसे समझाइश की गई। यह लोग कानपुर के रहने वाले हैं। मामला दर्ज किया गया है।