आईटीआई में 10 अक्टूबर को राष्ट्रीय अप्रेंटिसशिप एवं रोजगार मेला

जोधपुर,राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान(आईटीआई) जोधपुर में 10 अक्टूबर को राष्ट्रीय अप्रेंटिसशिप एवं रोजगार मेला प्रातः 10 बजे से सायं 5 बज तक आयोजित किया जाएगा। संस्थान के उपाचार्य सुधीर व्यास ने बताया कि भारत सरकार के कौशल,नियोजन एवं उद्यमिता विकास मंत्रालय के निर्देशन में आयोजित इस एक दिवसीय मेले में जिले के विभिन्न औद्योगिक प्रतिष्ठान, जोधपुर डिस्कॉम,रोजगार कार्यालय, जिला उद्योग केन्द्र,ऑटो व्यवसाय, आरएसआरटीसी,सरस डेयरी,एम्स, होटल व्यवसाय एवं भारत सरकार तथा राज्य सरकार के विभिन्न उपक्रमों के प्रतिनिधि उपस्थित रहकर प्रशिक्षुओं का साक्षात्कार लेकर हाथों-हाथ पंजीकरण की कार्यवाही करेंगे।

उन्होंने बताया कि यह मेला प्रतिष्ठानों एवं अभ्यार्थियों के बीच में एक प्लेटफार्म तैयार करने के लिए आयोजित किया जा रहा है। इसमें आईटीआई उत्तीर्ण अभ्यर्थियों के साथ-साथ दसवीं कक्षा उत्तीर्ण फ्रेशर्स भी पंजीकरण करवा सकते हैं। इच्छुक अभ्यर्थी अपने मूल दस्तावेजों एवं पासपोर्ट साईज फोटो के साथ शास्त्री सर्किल के समीप संस्थान में प्रातः 10 बजे उपस्थित हो सकते हैं।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें-http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews