students-saw-riff-balmela

विद्यार्थियों ने देखा ‘रिफ’ का बालमेला

जोधपुर,गुरुवार को शुरू हुए रिफ के पहले दिन आयोजित बाल मेले में ऐस इंटरनेशनल स्कूल के कक्षा पहली से चौथी के विद्यार्थियों को रिफ बाल मेला दिखाया गया। इस मेले में विद्यार्थियों ने घूमर नृत्य,कठपुतली, गेर नृत्य,कच्छी घोड़ी, तेरहताली नृत्य, राजस्थानी सर्कस को नजदीक से देखा और समझा। विद्यालय की कक्षा अध्यापिकाओं ने विद्यार्थियों को राजस्थानी लोक कला व राजस्थान की संस्कृति के महत्व के बारे में जानकारी दी।

students-saw-riff-balmela

इस अवसर पर विद्यालय की डायरेक्टर डॉ. ज्योत्सना सिंह शेखावत ने बताया कि रिफ के इस बालो मेले को विद्यार्थियों को दिखाने का उद्देश्य लोक कला व कलाकारों को विद्यार्थी समझ सकें व इस कला को संरक्षण और प्रोत्साहन मिल सके। हमारी संस्कृति के भावी संरक्षकों को हमारी लोक कलाओं के विभिन्न आयामो से परिचित कराया जा सके।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें-http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews