jodhpur-railway-division-celebrated-74th-republic-day-with-enthusiasm

जोधपुर रेल मंडल ने हर्षोल्लास से मनाया 74वां गणतंत्र दिवस

  • मंडल रेल प्रबंधक गीतिका पांडेय नें किया रेलवे स्टेडियम पर ध्वजारोहण
  • रंगारंग कार्यक्रम के साथ विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन
  • डीआरएम ने उत्कृष्ट रेल कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र/पुरस्कार देकर किया सम्मानित

जोधपुर,उत्तर पश्चिम रेलवे जोधपुर मंडल पर 74वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर गुरुवार को जोधपुर रेल मंडल के विभिन्न स्टेशनों एवं कार्यालयो में ध्वजारोहण किया गया। जोधपुर रेल खेल संघ रेलवे स्टेडियम में मंडल रेल प्रबंधक गीतिका पांडेय ने ध्वजारोहण किया। ध्वजारोहण व राष्ट्रगान के पश्चात मंडल रेल प्रबंधक ने रेलवे सुरक्षा बल,प्रादेशिक सेना तथा स्काउट व गाइड के परेड का निरीक्षण किया तथा रेलकर्मियों के नाम सन्देश पढ़ा।

ये भी पढ़ें- पार्षद पति का हाथ तोड़ने और सिर पर पत्थर मारने के आरोप में पिता पुत्र गिरफ्तार

डीआरएम ने रेलकर्मियों का अभिनन्दन करते हुए मंडल के अधिकारियों व कर्मचारियों द्वारा किए गए उत्कृष्ट कार्य के लिए धन्यवाद दिया। कार्यक्रम में स्काउट व गाइड के बच्चों द्वारा देशभक्ति गानों पर प्रस्तुति दी गई। इस अवसर पर अपर मंडल रेल प्रबंधक (इंफ्रा) एवं सीपीएम-गति शक्ति यूनिट मनोज गुप्ता,वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक जितेंद्र मीणा,वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी रमेश कुमार शर्मा एवं समस्त वरिष्ठ अधिकारी, महिला कल्याण संगठन की सदस्यगण तथा मंडल के अधिकारी, उनके परिवारजन,ट्रेड यूनियनों के पदाधिकारी तथा रेल कर्मचारी उपस्थित थे।

गणतंत्र दिवस समारोह के समापन के उपरांत मंडल रेल प्रबंधक गीतिका पांडेय एवं वरिष्ठ अधिकारीगण मंडल रेल अस्पताल पहुंचे जहां मंडल रेल अस्पताल के कर्मचारियों ने डीआरएम का स्वागत किया तथा अस्पताल में भर्ती अस्वस्थ रेल कर्मियों को फल वितरित किए और उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना की।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें-http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews