nanda-devi-annual-jat-yatra-organized-in-jodhpur

नन्दा देवी वार्षिक जात यात्रा का जोधपुर में आयोजन

नन्दा देवी वार्षिक जात यात्रा का जोधपुर में आयोजन

जोधपुर,उत्तराखण्ड जन उत्थान समिति जोधपुर व पंडित धनी प्रसाद देवराड़ी के सहयोग से 22 व 23 अगस्त को उत्तराखण्ड की प्रमुख देवी मां नन्दा की वार्षिक जात यात्रा का जोधपुर में पड़ाव होगा। समिति अध्यक्ष संजीव सिंह रावत ने बताया कि एशिया की दुर्गम पैदल धार्मिक यात्रा में से एक उत्तराखण्ड की नन्दा देवी राज जात यात्रा है। यह यात्रा दो प्रकार से होती है। एक राज जात जो 12 वर्ष या उससे भी अधिक समयांतराल में होती है और एक वार्षिक जात जो प्रत्येक वर्ष अगस्त- सितम्बर माह मे कुरूड़ गांव से शुरू होकर वेदनी कुण्ड तक जाती है।

समिति महासचिव आनन्द सिंह बिष्ट ने बताया कि नन्दा देवी के ननिहाल देवराड़ा गांव के पंडित धनीप्रसाद देवराड़ी अपने सहयोगियों के साथ प्रत्येक वर्ष वार्षिक जात यात्रा को प्रवास में देश के विभिन्न शहरों में भ्रमण करवाते हुये वेदनी कुण्ड तक ले जाते हैं। इस वर्ष यह यात्रा कुरूड़ गांव से शुरू होकर प्रवास में मुम्बई, वसई, बड़ोदरा,उदयपुर, जोधपुर, अजमेर, जयपुर, आगरा, गुड़गांव, चण्डीगढ और देहरादून की 2800 किमी की यात्रा करते हुए वेदनी कुण्ड तक जायेगी। मां नन्दा की डोली- छतौली उदयपुर से रवाना होकर 22 अगस्त की शाम को जोधपुर पहुंचेगी। 23 अगस्त को मधुबन बासनी स्थित मधुकेश्वर महादेव मंदिर से विजय नगर स्थित उत्तराखण्ड समिति भवन तक भव्य शोभा व कलश यात्रा निकाली जायेगी, जिसमें भक्त पारम्परिक उत्तराखण्डी पहनावे में मां का स्वागत करेंगे। उत्तराखंड भवन में शहर विधायक मनीषा पंवार, नगर निगम प्रतिपक्ष नेता गणपत सिंह चौहान, पार्षद श्यामलाल विश्नोई,जिलाध्यक्ष (कांग्रेस) नरेश जोशी तथा प्रवासी उत्तराखण्डियों द्वारा पारम्परिक पूजा अर्चना के बाद रात को मां की पुष्कर, अजमेर के लिये भावभीनी विदाई दी जायेगी। यह कार्यक्रम उत्तराखण्ड के पहनावे,संस्कृति व रीति-रिवाज से स्थानीय लोगों को अवगत कराने का एक माध्यम भी है।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें- http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews

Similar Posts