रनिंग कर्मचारियों ने किया पौंधे वितरित

जोधपुर, पर्यावरण सुरक्षा एवं संरक्षण हेतु व मण्डल रेल प्रबंधक गीतिका पाण्डेय की प्रेरणा एवं वरिष्ठ मंडल यांत्रिक अभियंता शक्ति एवं पर्यावरण रवि मीना के मार्गदर्शन में ईएनएचएम विभाग एवं रनिंग स्टाफ सेवा ग्रुप एक पहल के संयुक्त तत्वावधान में रनिंग स्टाफ मय परिवार एवं रेल कर्मचारियों द्वारा डीएस रेलवे कालोनी के पार्क में बच्चों एवं महिलाओं द्वारा सघन वृक्षारोपण कर रेलवे डीएस कॉलोनी, पुरानी लोको कालोनी में पौधे वितरण किए गए।

सीसीसी सीएलआई प्रदीप यादव, मुख्य लोको निरीक्षक राजेश यादव, डीआर सैन, संजीव मुरोलिया लोको पायलट सुनील पँवार, सुमित सिंह तंवर, धर्मराज मीणा,अर्जुन कुमार, धारा सिंह,जेठाराम, अंकुश सांखला, विपीन, नरेश, सचिन कुमार सहित कई रनिंग स्टाफ ने नीम,पीपल, बरगद,अशोक,मीठी बादाम, करंज, गुलाब,कनेर, केली, शीशम, खारी बादाम,बेलपत्र, गुलमोहर सहित लगभग 22 प्रजातियों के 280 से अधिक पौधे वितरण किए और इनके रखरखाव का संकल्प लिया।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें- http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews