नकबजनी की गैंग पकड़ी, पारदी गिरोह लगा हाथ
- डांगियावास में लगाई मकान में सेंध
- खिड़की तोड़ कर घुसे चोर
- पांच लाख के जेवरात चुराए
जोधपुर,शहर में आ रहे जातरूओं की आड़ में नकबजन गिरोह को पकड़ा गया है। पुलिस इसका पूरा खुलासा सोमवार तक करेगी। इधर शहर के डांगियावास और कुड़ी थाना क्षेत्र में दो मकानों में चोरों ने सेेंध लगाकर लाखों के जेवरात और अन्य सामान चुरा ले गए। पकड़ी गई गैंग पारदी गिरोह के लोग है जो मध्यप्रदेश की काफी कुख्यात गैंग है। इसने पूर्व में जोधपुर में कई बार लूट और चोरियों की वारदातों को अंजाम दिया है।
पुलिस के अनुसार जातरूओं की आड़ में चोरों का भी प्रवेश शहर में हो गया है। गत एक सप्ताह से शहर में घरवालों की मौजदूगी में सेंध लगा रहे हैं। तीन दिन पहले डांगियवासा के कांकेलाव में एक साथ दो घरों,बनाड़ में एक मकान, बोरानाडा में ज्वैलरी शॉप, झंवर की एक ढाणी में सेंध लगाई थी। अब फिर शनिवार की रात को डांगियवास में जालेली फौजदार गांव में रहने वाले प्रेमराम विश्रोई पुत्र थानाराम के मकान में सेंध लगाई गई। वक्त घटना परिवार के लोग मौजूद थे।
चोरों ने घर की पीछे की खिडक़ी को उखाडऩे के बाद प्रवेश किया। जहां से दस तोला सोना के साथ चांदी और नगदी को चुरा ले गए। दूसरी तरफ कुड़ी पुलिस ने बताया कि सेक्टर दो में मुनेंद्र कुमार पुत्र नरेश कुमार श्रीवास्तव का मकान है। जहां पर अज्ञात चोरों ने सेंंध लगाकर वहां से घरेलु सामान जेवरात आदि चोरी कर ले गए। इधर जिला पूर्व में कमिश्ररेट पुलिस ने एक गैंग को पकड़ा है। इसका खुलासा सोमवार तक किया जा सकेगा। यह गैंग पारदी बताई जाती है। जो जातरूओं की शक्ल में पहुंचती है और रात को घरों को निशाना बना रही है।
दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें- http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews