नगर निगम दक्षिण का 465.5 करोड़ का बजट पेश,हुआ हंगामा
- पार्षद की अनुशंसा पर वार्ड में खर्च होंगे 25 लाख
- ठोस कचरा,अपशिष्ट कचरा के लिए14 करोड़ 50 लाख से मॉडर्न ट्रांसफर स्टेशन का निर्माण किया जाएगा,
- केरु डंपिंग स्टेशन का उन्नयन करते हुए प्रतिदिन 150 टन कचरे का वैज्ञानिक तरीके से निस्तारण कर कंपोस्ट खाद बनाई जाएगी
- 25 करोड़ की लागत से सालावास सीवरेज ट्रीटमेंट चरण प्रथम का अपडेशन होगा
- 13 नए अग्निशमन वाहन, 20 बीए सेट,रेस्क्यू टूल्स,एक एयर कंप्रेसर,5 फायर फाइटिंग बाइक विद पीटीओ की खरीद होगी
- रातानाडा सब्जी मंडी,जेडीए, सरस्वती नगर व काजरी रोड पर भी चौपाटी स्थापित की जाएगी
- नगर निगम दक्षिण में 10 आदर्श वार्ड बनाए जाएंगे
- गांधी मैदान पार्किंग के ऊपरी हिस्से में फ़ूड जोन स्थापित किया जाएगा
- फायर स्टेशन, सालावास ट्रीटमेंट प्लांट नांदड़ी व केरु में सोलर प्लांट स्थापित किए जाएंगे
जोधपुर, नगर निगम दक्षिण का बजट का सोमवार को पेश किया गया। इसमें एक बारगी बजट सत्र मेें हंगामा हुआ। बाद में बजट प्रस्ताव के बाद शांति हो गई। जोधपुर में जयपुर के बापू बजार की तर्ज पर व्हीकल फ्री जोन बनाया जाएगा। तीन स्थानों पर चौपाटी बनेगी। वेस्ट टू वंडर पार्क का डवलपमेंट होगा। नगर निगम दक्षिण की बोर्ड बैठक में करीब 465 करोड़ 50 लाख रुपए का बजट पारित किया गया। बजट में जोधपुर के दक्षिण वार्डों में विकास के साथ ही स्वच्छता व चौपाटी जैसे प्रोजेक्ट पास किए हैं। इधर प्रतिपक्ष का कहना है कि दक्षिण का बजट हवा हवाई है। पार्षदों को एक रुपया भी नहीं दिया। पार्षद अपने क्षेत्र में क्या डवलपमेंट करवाएंगे।
नगर निगम सभागार में महापौर दक्षिण वनीता सेठ की अध्यक्षता में बैठक हुई। बैठक की शुरुआत में महापौर दक्षिण वनीता सेठ ने बजट वर्ष 2022-23 का अभिभाषण पढ़ा उन्होंने बताया कि लैंड बैंक के माध्यम से भूखंडों की नीलामी कर के राजस्व को बढ़ाने के प्रयास किए जाएंगे। बैठक में विधायक सूर्यकांता व्यास, उप महापौर किशन लड्डा, प्रतिपक्ष नेता गणपत सिंह चौहान, आयुक्त दक्षिण अरुण कुमार पुरोहित, अतिरिक्त आयुक्त राकेश कुमार, उपायुक्त विवेक व्यास, आकांक्षा बैरवा, सहित समस्त पार्षद गण नगर निगम के अधिकारी एवं गणमान्य नागरिक मौजूद थे।
विरोध जताया
नेता प्रतिपक्ष गणपत चौहान ने कहा कि पार्षद को एक रुपया भी नहीं दिया। पूर्व में पार्षद को 25 लाख दिए थे उसका काम भी पूरा नहीं हुआ। उन्होंने कहा कि बजट हवा में है। ऐसी दूरबीन लाएंगे जिससे पता चल सके कि यह बजट कहां चल रहा है।
दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews
इनको लेकर घोषणा की गई
ठोस कचरा अपशिष्ट कचरा संग्रहण काजरी पर मॉडर्न ट्रांसफर स्टेशन का निर्माण किया जाएगा, जिस पर करीब ₹14 करोड़ 50 लाख व्यय होंगे। केरु डंपिंग स्टेशन का उन्नयन करते हुए प्रतिदिन 150 टन कचरे का वैज्ञानिक तरीके से निस्तारण कर कंपोस्ट खाद बनाई जाएगी। अमृत योजना के द्वितीय चरण में सालावास सीवरेज ट्रीटमेंट चरण प्रथम का अपडेशन का कार्य करीब 25 करोड़ की लागत से प्रस्तावित है। नगर निगम 13 नए अग्निशमन वाहन, 20 बीए सेट, रेस्क्यू टूल्स एक एयर कंप्रेसर, 5 फायर फाइटिंग बाइक विद पीटीओ की खरीद करेगा।
कुड़ी भगतासनी हाउसिंग बोर्ड के लिए लिको से फायर स्टेशन के लिए आरक्षित भूमि उपलब्धता की कार्रवाई पूर्ण कर फायर स्टेशन बनाने के लिए लगभग 7 करोड़ 79000 का खर्च प्रस्तावित है। रातानाडा सब्जी मंडी,जेडीए के पास, सरस्वती नगर व काजरी रोड पर भी चौपाटी स्थापित की जाएगी। नगर निगम दक्षिण में 10 आदर्श वार्ड बनाए जाएंगे जिनमें सहभागिता को सम्मिलित करते हुए स्वच्छता से लेकर निर्माण कार्य कराए जाएंगे।
सोलर प्लांट स्थापित किए जाएंगे
नगर निगम दक्षिण में स्थित फायर स्टेशन, सालावास ट्रीटमेंट प्लांट नांदड़ी व केरु में सोलर प्लांट स्थापित किए जाएंगे। शहर के गांधी मैदान पार्किंग के ऊपरी हिस्से में फ़ूड जोन स्थापित किया जाएगा। सफाई व्यवस्था के लिए संविदा पर सफाई कर्मचारियों का नियोजन किया जाएगा जिससे शहर की सफाई व्यवस्था को बेहतर किया जा सके। शहर में सड़क़ों के पुनर्निर्माण करने सड़क़ों के सौन्दर्यकरण करने, सडक़ों पर स्थित दीवारों पर पेंटिंग एवं रंग रोगन करने के कार्य किए जाएंगे। नगर निगम दक्षिण क्षेत्रों में वेस्ट टू वंडर पार्क का विकास किया जाएगा। प्लास्टिक वेस्ट से टाइल्स बनाई जाएगी व डामर सडक़ में प्लास्टिक के तार व प्लास्टिक वेस्ट का उपयोग किया जाएगा।
सुंदर बालाजी मंदिर का सौंदर्यकरण
सुंदर बालाजी मंदिर चौपासनी के पास का सौन्दर्यकरण करते हुए वहां ग्रीनरी,रंगीन इंटरलॉकिंग टाइल्स और झूले लगाए जाएंगे। शहर की मुख्य सडक़ों को हरित सडक़ बनाए जाने व वायु प्रदूषण कम करने के लिए सडक़ों के किनारे पेड़ पौधे लगाए जाएंगे। नगर निगम दक्षिण में व्यवसायिक गतिविधियों की प्रमुख सडक़ सरदारपुरा स्थित बी रोड को इको फ्रेंडली सडक़ के रूप में विकसित किया जाएगा।
दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews
मनरेगा के लिए होगी कमेटी गठित
महापौर दक्षिण वनीता सेठ ने बताया कि नगर निगम क्षेत्र में मनरेगा लागू करने के लिए नगर निगम स्तर के जनप्रतिनिधियों की एक समिति बनाई जाएगी जो योजना को जोधपुर शहर में लागू करने के संबंध में सुझाव देगी। जिन्हें राज्य सरकार व भारत सरकार को भेजा जाएगा।
एयरपोर्ट का नामकरण महाराजा उम्मेद सिंह करने का विचार
जोधपुर एयरपोर्ट का नामकरण महाराजा उम्मेद सिंह एयरपोर्ट रखने, विभिन्न वार्डों में सफाई कार्य के लिए लगे सफाई कार्य की कमी को देखते हुए लगभग 400 संविदा सफाई कर्मियों को लगाने,नगर निगम दक्षिण अग्निशमन केंद्र पर कार्यरत प्रशांत सिंह चौहान को स्वयं के व्यय एवं अवकाश पर सहायक फायर ऑफिसर का प्रशिक्षण प्राप्त करने की स्वीकृति देने, नगर निगम जोधपुर उत्तर आगामी 1 वर्ष के अंदर अपना स्वयं का भवन तैयार करवा कर वहां कार्यालय स्थानांतरण करने, विभिन्न कार्यों के वित्तीय व प्रशासनिक स्वीकृति के प्रस्ताव पास करने का प्रस्ताव पारित किया गया।
यह भी हुई महत्वपूर्ण घोषणाए
नगर निगम दक्षिण क्षेत्रों में वेस्ट टू वंडर पार्क का विकास किया जाएगा।
प्लास्टिक वेस्ट से टाइल्स बनाई जाएगी व डामर सड़क में प्लास्टिक के तार व प्लास्टिक वेस्ट का उपयोग किया जाएगा।
सुंदर बालाजी मंदिर चौपासनी के पास का सौन्दर्यकरण करते हुए वहां ग्रीनरी,रंगीन इंटरलॉकिंग टाइल्स और झूले लगाए जाएंगे।
शहर की मुख्य सड़कों को हरित सड़क बनाए जाने व वायु प्रदूषण कम करने के लिए सड़कों के किनारे पेड़ पौधे लगाए जाएंगे।
नगर निगम दक्षिण में व्यवसायिक गतिविधियों की प्रमुख सड़क सरदारपुरा स्थित बी रोड को इको फ्रेंडली सड़क के रूप में विकसित किया जाएगा। यहां व्यापारिक संगठनों, जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन का सहयोग लेते हुए जयपुर के बापू बाजार की तर्ज पर व्हीकल- फ्री जोन बनाया जाएगा। मुख्य बाजार वाले भाग को इंटरलॉकिंग टाइल्स लगाई जाएगी, खरीदारी के लिए आने वाले लोगों के बैठने के लिए बेंच, वृक्षारोपण व सौन्दर्यकरण का कार्य भी किया जाएगा, इससे वायु प्रदूषण कम होगा और यातायात भी सुगम होगा।
ये प्रस्ताव भी हुए पारित
सोमवार को महापौर दक्षिण वनीता सेठ की अध्यक्षता में हुई बैठक में कमला नेहरू नगर चांदना भाखर के आसपास क्षेत्र में स्थित रिक्त भूमि का उपलब्धता के आधार पर लैंड बैंक द्वारा चयन कर आमजन के लिए राजकीय चिकित्सालय हेतु चिकित्सा विभाग को जमीन हस्तांतरित करने, नगर निगम दक्षिण में कार्यरत कार्मिकों एवं पार्षदों को आवासीय भूखंड रियायती दर पर जोधपुर विकास प्राधिकरण व राजस्थान आवासन मंडल द्वारा आवंटित किए जाने के लिए जेडीए व हाउसिंग बोर्ड को पत्र प्रेषित करने,ईएसआई अस्पताल कमला नेहरू नगर से अंध विद्यालय तक सड़क का नामकरण स्वर्गीय दुर्गा प्रसाद सारस्वत के नाम पर रखने, जोधपुर एयरपोर्ट का नामकरण महाराजा उम्मेद सिंह एयरपोर्ट रखने, विभिन्न वार्डों में सफाई कार्य के लिए लगे सफाई कार्य की कमी को देखते हुए लगभग 400 संविदा सफाई कर्मियों को लगाने, नगर निगम दक्षिण अग्निशमन केंद्र पर कार्यरत प्रशांत सिंह चौहान को स्वयं के व्यय एवं अवकाश पर सहायक फायर ऑफिसर का प्रशिक्षण प्राप्त करने की स्वीकृति देने, नगर निगम जोधपुर उत्तर आगामी 1 वर्ष के अंदर अपना स्वयं का भवन तैयार करवा कर वहाँ कार्यालय स्थानांतरण करने,विभिन्न कार्यों के वित्तीय व प्रशासनिक स्वीकृति के प्रस्ताव पास करने का प्रस्ताव पारित किया गया।
दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews