हार्डवेयर की दुकान में लगी आग, हजारों का नुकसान
जोधपुर,(डीडी न्यूज)। हार्डवेयर की दुकान में लगी आग,हजारों का नुकसान। शहर के बोरानाडा क्षेत्र में सोमवार की दोपहर में एक हार्डवेयर की दुकान में आग लग गई। आग से हजारों का हार्डवेयर सामान जलकर नष्ट हो गया। चौपासनी हाउसिंग बोर्ड एवं शास्त्री नगर से पहुंची दो दमकलों ने मिल कर आग पर काबू पाया।
इसे भी पढ़ें –वलसाड एक्सप्रेस आज से बदले सुपरफास्ट नंबर से चलेगी
आग लगने का प्रथम दृष्टया कारण शार्ट सर्किट माना जा रहा है।जानकारी के अनुसार बोरानाडा क्षेत्र में एक हार्डवेयर दुकान आई है। यहां पर सोमवार की दोपहर में आग लगने की सूचना पर चौहाबो और शास्त्रीनगर से दमकलों को भेजा गया।
फायर ऑफिसर प्रशांत सिंह के साथ स्टाफ ने मिलकर आग को काबू में किया। दुकान में रखा काफी हार्डवेयर सामान जलकर नष्ट हो गया। दुकान की दीवारें भी क्षतिग्रस्त हो गई। वक्त घटना दुकान बंद बताई जाती है। बाद शटर खुलवा कर आग को बुझाया जा सका।