निःशुल्क मेडिकल शिविर में 300 लोग लाभान्वित

निःशुल्क मेडिकल शिविर में 300 लोग लाभान्वित

भारत विकास परिषद मारवाड़ शाखा का आयोजन

जोधपुर,भारत विकास परिषद मारवाड़ शाखा एवं संबंधित ट्रस्ट विकास सेवा संस्थान (परिषद फिजियोथैरेपी केन्द्र,प्रताप नगर)के संयुक्त तत्वाधान में झुग्गी झोपड़ी कच्ची बस्ती पाल रोड के पास मुख्य सड़क पर एक निःशुल्क मेडिकल कैंप का आयोजन 10 से 2 तक का किया गया। कैंप में निःशुल्क शिविर में फिजीशियन डॉक्टर डीके बाड़मेरा, डॉ दर्शन ग्रोवर,सर्जन डॉ सौरव कोठारी,हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ बीके बाड़मेरा,स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ मंजुला कोठारी तथा डॉ सुधा खिवसरा,दंत रोग विशेषज्ञ डॉक्टर रितिशा माथुर ने कैंप में परामर्श सेवा प्रदान कर लगभग 300 से अधिक मरीजों को लाभान्वित किया। शिविर में शुगर, हीमोग्लोबिन,ब्लड प्रेशर, ईसीजी, आंखों की जांच भी निःशुल्क की गई।

कार्यक्रम संयोजक ब्रिगेडियर एनएम सिंघवी के निर्देशन में रोग जाँच एवं चिकित्सा शिविर में योजना अनुसार उत्तम व्यवस्था की गई। चिकित्सकों के परामर्श पर लिखी गई दवाई शिविर में ही निःशुल्क उपलब्ध करायी गई। शिविर में सदस्यों से प्राप्त गर्म वस्त्र कपड़े कम्बल भी जरूरतमंदों को दिए गए। चिकित्सा शिविर में परिषद शाखा अध्यक्ष नारायण रूप राय, शाखा सचिव डॉ.दिनेश पेडीवाल, कोषाध्यक्ष महेंद्र लुणावत,उपाध्यक्ष आकाश मेहता, गिरीश लोढ़ा,दिनेश सेठिया,हरी कृष्णानी,भंवर लाल जांगिड़,कैलाश माथुर, अशोक माथुर, आनंद प्रकाश गुप्ता, दौलत सतपाल, सूर्य प्रकाश शर्मा,बीएम अग्रवाल,ए आर सोलंकी,गोपाराम, जंबू कोठारी, दिनेश राज मेहता,रिखब राज भंसाली, सुधा गर्ग,निशा मित्तल,शशि प्रभा जैन,वीना राय,मोना हरवानी, गायत्री भारद्वाज,नीलम भारद्वाज,कृपा नारायण माथुर,सुनील माथुर,राजेंद्र माथुर,आरपी शर्मा, लालचंद पारख, ओम प्रकाश माहेश्वरी,अशोक पारीक, अजीत राज मेहता,जसवंत सिंह मेहता,मानक मल भंडारी, जगदीश मल लोढ़ा एवं अन्य कई सदस्यों ने अपनी सेवाएं व अमूल्य समय दिया। भारत विकास परिषद मारवाड़ शाखा एवं विकास सेवा संस्थान की ओर से सभी डॉक्टर्स एवं उनकी सहयोगी टीम का आज के इस पुनीत सेवा कार्य से जुड़ने के लिए आभार व्यक्त किया।

Similar Posts