after-all-the-dead-body-of-the-young-man-was-found-in-the-canal-on-the-sixth-day

आखिर छठे दिन मिल पाया नहर में युवक का शव

आखिर छठे दिन मिल पाया नहर में युवक का शव

जोधपुर, जिले के ओसियां में गगाड़ी क्षेत्र के निकट पांचलाखुर्द के पास राजीव गांधी लिफ्ट कैनाल में डूबे युवक का शव छठे दिन निकाल लिया गया। पैर फिसलने से युवक कैनाल में गिर गया था। गुरुवार तक 112 घंटे की तलाशी के बाद शव निकाल लिया गया। जोधपुर से मौके पर पहुंची एसडीआरएफ की टीम ने शव को खोजने के लिए सर्च अभियान चलाया था। बुधवार को नागरिक सुरक्षा टीम भी पहुंची और गुरुवार को शव मिला।

ये भी पढ़ें- Body donation : वन्यजीव पर्यायवरण प्रेमी बोराणा की देह मेडिकल कालेज को दान

पांचला खुर्द पुलिया से लेकर गगाड़ी के बिजारिया बावड़ी फिल्टर प्लांट तक 7 किमी के क्षेत्र में शव को लगातार खोजबीन की जा रही थी। इस दौरान क्षेत्रवासियों की भीड़ लगी रही। ओसियां व मथानिया पुलिस थाना भी लगातार कैंप कर रही थी। तिंवरी चौकी प्रभारी राजूराम बिश्नोई ने बताया कि तिवरी निवासी 30 वर्षीय बाबूलाल पुत्र प्रेमाराम शनिवार को पांचला खुर्द के पास पैर फिसलने से नहर में गिर गया। जिसकी शनिवार शाम से लगातार सर्च अभियान के तहत खोजबीन की जा रही थी।

गुरुवार को नागरिक सुरक्षा टीम के परसाराम,टिकूराम,अर्जुनसिंह, दिग्विजय शर्मा,नरपतलाल प्रजापत, हरिराम जाट ने बिजारिया बावड़ी फिल्टर प्लांट के पास शव को बाहर निकाला। मथानिया थाना क्षेत्र के तिवरी चौकी प्रभारी राजूराम बिश्नोई व कॉन्स्टेबल शैतान राम चौधरी व चेराई पुलिस चौकी से अनिल कुमार तथा एसडीआरएफ टीम में हेड कॉन्स्टेबल सुखाराम ने लगातार शव खोजने का प्रयास करते रहे।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें- http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews

Similar Posts