रेलवे एम्पलाॅइज को-ऑपरेटिव बैंकिंग सोसाइटी के चुनाव सम्पन्न

जोधपुर, रेलवे एम्पलाॅइज को- ऑपरेटिव बैंकिंग सोसाइटी लिमिटेड (जोधपुर मण्डल)के सदस्य,संचालक मण्डल एवं पदाधिकारियों के चुनाव सम्पन्न हुए। निर्वाचन अधिकारी लाल जसावत चारण,सहायक रजिस्ट्रार ने बताया कि रेलवे एम्पलाॅइज को-आॅपरेटिव बैंकिंग सोसाइटी लिमिटेड (जोधपुर मण्डल) की लघु प्रतिनिधि साधारण सभा के गठन हेतु उन्हें निर्वाचन अधिकारी नियुक्त किया गया था। चुनाव अधिकारी ने निर्धारित कार्यक्रम के तहत 85 डेलीगेटों के निर्वाचन के लिए निर्वाचन कार्यक्रम तैयार किया।

इसके तहत डेलीगेट चुनाव हेतु कुल 101 नामांकन फार्म प्राप्त हुए, नामांकन फार्म की जाॅंच के तहत कुल 93 नामांकन सही पाये गये तथा वैध नामांकन प्रत्याशियों की अंतिम सूची तथा नाम वापसी के बाद प्रत्याशियों की अंतिम सूची का प्रकाशन किया गया जिसके तहत कुल 79 प्रत्याशी निर्विरोध पाये गये तथा शेष प्रत्याशियों के लिए मतदान किया गया। सम्पूर्ण मतदान समाप्त होने के बाद 1 नवम्बर को मतगणना के तहत कुल तीन निर्वाचन क्षेत्रों की कुल 6 सीटों के लिए मतगणना कार्य सम्पन्न हुुआ। जिसके तहत 6 डेलीगेट को निर्वाचित घोषित किया गया। इस प्रकार कुल 85 डेलीगेटों का चुनाव सम्पन्न हुआ।

संचालक मण्डल के गठन हेतु 12 सदस्य संचालक मण्डल के निर्वाचन हेतु कार्यक्रम घोषित किया गया। जिसके तहत लघु प्रतिनिधि साधारण सभा की आम सभा की बैठक 4 दिसम्बर को बुलाई गयी, इसमें लगभग सभी डेलीगेटों ने भाग लिया। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार 12 सदस्य संचालक मण्डल के पदों हेतु कुल 12 डेलीगेटों के फार्म प्राप्त हुए, फार्मो की जाॅंच के तहत सभी फार्म वैध पाये गये तथा वैध प्रत्याशियों की अंतिम सूची का प्रकाशन किया गया। इस बैठक में निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार 12 सदस्य संचालक मण्डल के निर्वाचन की घोषणा के तहत अशोक सिंह, ज्योति प्रकाश माथुर, हनुमानदास वैष्णव, मदन लाल गुर्जर, कौशल कुमार, महेन्द्र सिंह, महेन्द्र राज गुर्जर, विक्रम सिंह, गजेन्द्र सिंह, महेश उपाध्याय,अंजुमन पठान, मीठा लाल मीणा को सदस्य संचालक मण्डल निर्विरोध घोषित किया गया।

इसी प्रकार 4 दिसम्बर को सांय 4 बजे नवनिर्वाचित संचालक मण्डल के सदस्यों की बैठक चुनाव अधिकारी की अध्यक्षता में हुई। बैठक में बैंकिंग सोसाईटी के पदाधिकारियों अध्यक्ष, उपाध्यक्ष का निर्वाचन सम्पन्न हुआ,जिसमे ज्योति प्रकाश माथुर को अध्यक्ष निर्विरोध, अशोक सिंह को उपाध्यक्ष निर्वाचित घोषित किया गया। इस पूरी निर्वाचन प्रक्रिया में सभी अंशधारियों, डेलीगेटों एवं बैंकिंग सोसाइटी के कर्मचारियों का सहयोग सराहनीय रहा है। निर्वाचन अधिकारी लाल जसावत चारण,सहायक रजिस्ट्रार की देखरेख में चुनाव की सम्पूर्ण प्रक्रिया सम्पन्न हुई।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन अभी डाउनलोड करें – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews