स्काउट कैंप में गई युवती लापता,चार दिन बाद लौटना था नहीं आई
जोधपुर,शहर के चौपासनी में स्काउट कैंप में गई एक युवती लापता हो गई। वह 26 जून को गई थी और उसे 30 जून को लौटना था। वह वापिस घर नहीं पहुंची। इस पर परिजन ने तलाश की। अब सूरसागर थाने में अपहरण का केस दर्ज करवाया गया है। एक युवक पर संदेह जताते हुए पिता ने मामला दर्ज कराया है।
ये भी पढ़ें- आसाराम आश्रम से निकली युवती लापता
सूरसागर पुलिस ने बताया कि राजबाग मेघवालों का बास की रहने वाली एक युवती 26 जून को चौपासनी में चल रहे स्काउट कैंप में गई थी। उसे चार दिन यानी 30 जून को कैंप से लौटना था, मगर वह वापिस अपने घर नहीं पहुंची। परिजन ने कैंप पर भी पता किया तो मालूम हुआ कि वह निकल चुकी है। बाद में रिश्तेदारी में भी पता लगाने का प्रयास किया गया। मगर वह नहीं मिल पाई। उसके पिता ने एक युवक विकास पंवार पर उसे अपहरण कर ले जाने का संदेह जताते हुए अब मामला दर्ज करवाया है। सूरसागर पुलिस तफ्तीश कर रही है।
दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें-http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews