जोधपुर, जिला प्रभारी मंत्री राजस्थान राज्य विधानसभा के उप मुख्य सचेतक महेन्द्र चैधरी ने कहा कि कोविड संक्रमण से नागरिकों के जीवन की रक्षा करना राज्य सरकार व प्रशासन का सबसे बडा धर्म व कर्तव्य है। उन्होने मुख्यमंत्री बजट घोषणाओं के विभिन्न विकास व निर्माण कार्यो की प्रगति रिपोर्ट लेकर उन्हे तय समयावधि में पूर्ण करवाने के निर्देश दिए।
जिला प्रभारी मंत्री शुक्रवार को कलेक्ट्रट सभागार में कोविड प्रबन्धन, मुख्यमंत्री बजट घोषणा के कार्य सहित विभिन्न विकास कार्यो की समीक्षा बैठक के अध्यक्ष के रूप में बोल रहे थे। उन्होने कहा कि गांधीवादी विचारधारा रखने वाले मुख्यमंत्री अशोक गहलोत जिस प्रकार से प्रदेश के सर्वांगीण विकास के लिए पूरी कर्तव्यनिष्ठा के साथ कार्य कर रहें है उसी प्रकार हमें भी जोधपुर जिले में कर्तव्यनिष्ठा के साथ कार्य करना है। उन्होने जिला प्रशासन की सराहना करते हुए कहा कि राज्य सरकार द्वारा जारी गाइड लाईन्स की जिला प्रशासन,नगर निगम, पुलिस कर्मियों द्वारा बेहतर पालना करवाई गई है।
चिकित्साकर्मियों द्वारा अथक सेवाएं प्रदान की गयी हैं यही कारण है कि कोविड संक्रमण की रोकथाम के प्रभावी प्रयासों से रिकवरी रेट काफी अच्छी हो गयी है। इसी प्रकार कोविड की संभावित तीसरी लहर के प्रसार को रोकने के लिए पूर्व तैयारियां सुनिश्चित कर ली जाए।
उन्होने निर्देश दिए कि कोविड गाइड लाईन की पालना सुनिश्चित करवाएं,अनावश्यक भीड़ एकत्रित न होने दे, जरूरतमन्दों व अहसाय व्यक्तियों को किसी परेशानी या तनाव का सामना न करना पड़े। उन्होने कहा कि मुख्यमंत्री के हदय में प्रत्येक नागरिक के प्रति असीम स्नेह भाव है इसलिए उन्होने जरूरतमन्दो, अहसाय व्यक्तियों व श्रमिकों के लिए विशेष कोविड पैकेज की घोषणा कर उन्हे राहत प्रदान की है। जिले में भी इन्हीं पैकेज के अनुसार राशि समय पर उपलब्ध करवाई जाए।
प्रभारी मंत्री ने कहा कि राज्य सरकार और जिला प्रशासन के साथ स्थानीय जनप्रतिनिधियों व भामाशाहों ने बढ चढकर कोविड संक्रमण की रोकथाम के लिए आवश्यक उपकरणों व संसाधनो के विस्तार के लिए सहयोग किया है। उन्होने निर्देश दिए कि कोविड की संभावित तीसरी लहर को देखते हुए उसी के अनुसार भामाशाहों व दानदाताओं से सहयोग लें। उन्होने मुख्यमंत्री की महत्वाकांक्षी योजना चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत अधिकाधिक लोगों को लाभान्वित करने के निर्देश दिए। उन्होने जिला प्रशासन को निर्देश दिए कि मुख्यमंत्री बजट घोषणाओं के समस्त विकास कार्य तय समयावधि में गुणवत्ता के साथ पूर्ण करें जिससे आमजन को शीध्र लाभ मिल सके।
ये भी पढ़े – राजस्थान में अंग्रेजों जैसा राज, जनता और सरकार के लिए अलग-अलग नियम-शेखावत
उन्होने निर्देश दिए कि आमजन को पानी, विद्युत, सड़क से संबंधित किसी प्रकार की समस्या न हो। उन्होने गौवंश संरक्षण को बढावा देते हुए इसकी प्रभावी माॅनिटरिंग करने के निर्देश दिए। उन्होने कहा कि आमजन का राज्य सरकार व जिला प्रशासन पर पूरा भरोसा है इसे अक्षुण्ण बनाते हुए, मुख्यमंत्री की मंशानुरूप नागरिकों के हित को ध्यान में रखते हुए बेहतरीन चिकित्सा व्यवस्था के साथ ही विकास कार्यो को भी शीघ्र पूर्ण करना सुनिश्चित करें।
विधायक शहर मनीषा पंवार ने कोविड की संभावित तीसरी लहर में छोटे बच्चो के संक्रमणग्रस्त होने की आशंका को ध्यान में रखते हुए पुख्ता चिकित्सा प्रबंधन करने की बात कही। विधायक बिलाडा हीराराम मेघवाल ने ग्रामीण क्षेत्रों में चिकित्सा व्यवस्था को पूर्ण रूप से सुदृढ करने पर विशेष जोर दिया।
लोहावट विधायक किशनाराम ने ग्रामीण क्षेत्रों में आवश्यक दवाओं, इंजेक्शन एवं संसाधनो के साथ जांच सेवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करने की बात कही। लूणी विघायक महेन्द्र विश्नोई ने कहा कि मुख्यमंत्री द्वारा शहीद स्मारक बनाने की घोषणा की गई है इसके लिए मैं उन्हे धन्यवाद देता हूॅ। लूणी विधानसभा क्षेत्र में भी आॅक्सीजन की समुचित उपलब्धता सुनिश्चित कर ली गई है। महापौर उतर कुंती देवड़ा ने अधिकाधिक टीकाकरण कवरेज पूर्ण करने की बात कही।
जिला कलेक्टर इन्द्रजीत सिंह ने जिले में कोविड प्रबंधन के साथ बजट घोषणाओं के कार्यो, चिकित्सा प्रबंधन के विस्तार से जुडे कार्यो सहित समस्त विकास व निर्माण कार्यो की प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत की। जिला कलेक्टर ने कहा कि कोविड संक्रमण की विकटतम परिस्थिति में भी जिला प्रशासन को राज्य सरकार व भामाशाओं, दानदाताओं से हर संभव सहयोग प्राप्त हुआ है परन्तु आमजन को इस बात का विशेष ध्यान रखना होगा कि कोरोना का संक्रमण कम हुआ है खत्म नही।
कोरोना का संक्रमण सावधानी हटते ही फैल जाता है इसलिए हमें राज्य सरकार एवं चिकित्सा विभाग द्वारा जारी गाइडलाईन की शत-प्रतिशत पालना सुनिश्चित करनी है। उन्होने बताया कि राज्य स्तर व स्थानीय भामाशाहों से प्राप्त 500 से अधिक आॅक्सीजन कन्सन्ट्रेटर मशीनें ग्रामीण स्तर तक पहुचाई जा चुकी हैं। विभिन्न ऑक्सीजन जनरेशन प्लांट शहर के साथ ग्रामीण क्षेत्रों में भी स्थापित किए जा चुके हैं। ग्रामीण क्षेत्रों में लगभग 10 लाख से अधिक घरों का सर्वे किया जा चुका है। 64 हजार से अधिक दवा किटों का वितरण भी किया जा चुका है।
जिले में कोविड प्रबंधन के लिए त्रिस्तरीय समितियों का गठन भी किया गया है और वैक्सीनेशन को बढावा देने के लिए विभिन्न प्रयास किए जा रहे हैं। बैठक में जिला कलेक्टर ने प्रभारी मंत्री व समस्त जनप्रतिधियों का आश्वस्त किया कि वे राज्य सरकार की मंशानुरूप गुड गवर्नेंस देने का भरसक प्रयास किया जा रहा है और सभी विकास कार्यो को नियत समयावधि में गुणवत्तापूर्वक पूर्ण कर लिया जायेगा।
प्राचार्य मेडिकल काॅलेज डाॅ एसएस राठौड ने बताया कि जोधपुर में राज्य के पहले ट्रोमा अस्पताल का सिविल कार्य शीघ्र ही पूर्ण कर लिया जाएगा। मल्टीलेवल आईसीयू के प्रथम तल का कार्य प्रगतिशील है। न्यूरो इन्टरनवेशन लैब का कार्य भी अक्टूबर माह तक पूर्ण करने का प्रयास किया जा रहा है। कैथलेब, लिनियर एक्सीलेटर मशीन, बायो मेडिकल वेस्ट के निस्तारण सहित अन्य कार्यो की जानकारी दी।
बैठक में जेडीए आयुक्त कमर उल चौधरी ने जिले से संबंधित सीवरेज, ड्रेनेज, समृद्धि वन योजना सहित विभिन्न विकास कार्यो की जानकारी देकर उन्हे शीघ्र पूर्ण करवाने की बात कही। निगम आयुक्त आरएस तोमर व डाॅ अमित यादव ने विभिन्न विकास कार्यो के साथ स्वच्छ वायु कार्यक्रम की जानकारी दी। बैठक में मुख्य कार्यकारी अधिकारी इन्द्रजीत यादव, पुलिस उपायुक्त धमेन्द्र कुमार व आलोक श्रीवास्तव, एडीएम प्रथम मदनलाल नेहरा, एडीएम द्वितीय मुकेश कुमार कलाल, एडीएम तृतीय अंजुम ताहिर सम्मा, उपनिदेशक समाजकल्याण अनिल व्यास, सईद अंसारी सहित संबंधित विभाग के अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों ने भाग लेकर विचार विमर्श किया।