खेत में लगे ट्रांसफार्मर डीपी से करंट लगने पर कृषक की मौत

जोधपुर,खेत में लगे ट्रांसफार्मर डीपी से करंट लगने पर कृषक की मौत।
शहर के निकट मथानिया स्थित नेवरा रोड पर खेत में कार्य करते समय कृषक को करंट लग गया। हादसे में उसकी मौत हो गई। मथानिया पुलिस ने इस बारे में मर्ग दर्ज किया।

यह भी पढें – परंपरागत व हर्षोल्लास से मनाया रक्षा बंधन का पर्व

मथानिया पुलिस ने बताया कि नेवरा रोड का रहने वाला 24 साल का सीताराम पुत्र खेताराम जाट खेत में कृषि कार्य कर रहा था। ट्रांसफार्मर की डीपी चालू करते उसे करंट लग गया। हादसे में गंभीर रूप से घायल होने पर उसे तत्काल सीएचची अस्पताल लाया गया। मगर उसकी मौत हो गई। इस बारे में उसके रिश्तेदार गेनाराम पुत्र आसूराम की तरफ से मर्ग में रिपोर्ट दी गई।

दूरदृष्टि न्यूज़ की एप्लीकेशन यहाँ से इनस्टॉल कीजिए – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews