विकसित भारत @ 2047 मल्टीमीडिया प्रदर्शनी संपन्न
योजनाओ की जानकारी और लाभ जन-जन तक पहुंचा
जोधपुर,केंद्रीय संचार ब्यूरो,सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय भारत सरकार, जयपुर द्वारा राजकीय पालिटेक्निक कॉलेज जोधपुर के खेल मैदान में आयोजित पांच दिवसीय विकसित भारत@2047 मल्टीमीडिया प्रदर्शनी संपन्न हुई। इस पांच दिवसीय प्रदर्शनी में डाक विभाग, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग,जिला परिषद,नगर निगम,आयुर्वेद विभाग, जिला अग्रणी बैंक,कृषि विभाग, हस्तशिल्प निर्यात संवर्धन परिषद, भारतीय हथकरघा प्रौद्योगिकी संस्थान, महिला अधिकारिता,महिला एवं बाल विकास विभाग,सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा चलायी जा रही केंद्र एवं राज्य सरकार द्वारा महत्वपूर्ण योजनाओ को जन-जन तक पहुचाने मे योगदान दिया गया।
इसे भी पढ़ें – शिक्षा मंत्री ने नव विवाहित जोड़ों को दिया आशीर्वाद
केंद्रीय संचार ब्यूरो,सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय,भारत सरकार के सहायक निदेशक रामेश्वर मीणा ने बताया कि मल्टीमीडिया प्रदर्शनी में एक भारत श्रेष्ठ भारत,प्रधानमंत्री गति शक्ति,जल जीवन मिशन,धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान,आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना, प्रधानमंत्री उज्जवला योजना 1.0 एवं 2.0,किसान सम्मान निधि योजना,प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना,प्रधानमंत्री मानधन योजना, प्रधानमंत्री जनधन योजना,प्रधान मंत्री सूर्य घर बिजली मुफ्त योजना, प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना, प्रधान मंत्री विश्वकर्मा योजना,महिला सशक्ति करण,स्वच्छ भारत मिशन, फिट इंडिया,मिशन लाईफ,स्किल इंडिया सहित केंद्र और राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं पर पैनल एवं राज्य सरकार के विभिन्न विभागों की स्टॉल लगाई।
मीडिया एवं संचार अधिकारी आशीष वर्मा ने बताया कि प्रदर्शनी में युवाओ और आमजन के माध्यम से सरकार की महत्वपूर्ण योजनाओ को जन-जन तक पहुँचाया गया जिससे जरूरतमंद को लाभ मिल सके। समापन समारोह मे यूनियन बैंक के प्रबंधक जसवंत मातृवा एवं योगेश मूंदड़ा ने सामाजिक सुरक्षा व बैंकिंग योजनाओ की जानकारी दी। राजकीय महिला औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान के सहायक निदेशक दिनेश कुमार गौड ने तकनीकी प्रशिक्षणों की जानकारी दी। महात्मा गाँधी राजकीय विद्यालय के उप-प्रधानाचार्य प्रिंस व्यास ने राष्ट्रीय शिक्षा नीति पर अपने विचार व्यक्त किए।
समापन समारोह में प्रतिभागियों के बीच अनेक प्रतियोगिताओं का आयोजन भी किया गया,जिसके विजेताओं को अतिथियों द्वारा विभाग की ओर से पुरस्कार प्रदान किये गये। प्रदर्शनी मे भाग लेने वाले विभिन्न विभागों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।
प्रदर्शनी में केंद्रीय संचार ब्यूरो के संजय बूलचंदानी,रवि कुमार योगी, प्रेम सिंह सहित विभिन्न विभागों, संस्थानों,छात्र-छात्राओं, जोधपुर शहर की महिला कार्यकर्ताओं, राजकीय नर्सिंग कॉलेज, महिला आईटीआई,एएनएम व जीएनएम टीसी,राष्ट्रीय कौशल प्रशिक्षण संस्थान के छात्र-छात्राओं एवं अनेक विभागों के अधिकारियों एवं कर्मचारियों एवं अन्य गणमान्य नागरिकों ने भाग लिया।
इस दौरान विभाग के पंजीकृत दल गौतम परमार एण्ड पार्टी बाडमेर के कलाकारों द्वारा ब्यूरो की संगीता घोष प्रदर्शक के नेतृत्व में रंगारंग प्रस्तुतियां देकर प्रदर्शनी में आए आमजन का मनोरंजन किया। कार्यक्रम का संचालन ब्यूरो के क्षेत्रीय प्रचार सहायक केआर सोनी ने किया।