मदर्स-डे पर महिलाओं ने बढ़ चढ़कर किया राष्ट्रहित में रक्तदान
जेआईए और धारीवाली कॉर्प के संयुक्त तत्वावधान में राष्ट्रहित में लगाया रक्तदान शिविर
जोधपुर(डीडीन्यूज),मदर्स-डे पर महिलाओं ने बढ़ चढ़कर किया राष्ट्रहित में रक्तदान। सीमावर्ती क्षेत्रों में रक्त की तत्काल आवश्यकता को देखते हुए इन क्षेत्रों में लगातार रक्त भेजा जा रहा है। इसी उद्देश्य के मद्देनजर जोधपुर इण्डस्ट्रीज एसोसिएशन और धारीवाली कॉर्प लिमिटेड द्वारा संयुक्त रूप से राष्ट्रहित में रक्तदान शिविर का आयोजन रविवार को जेआईए हॉल में किया गया।
इसे भी पढ़ें – जेल से जमानत के बाद अधेड़ नहीं पहुंचा घर,गुमशुदगी दर्ज
जेआईए अध्यक्ष अनुराग लोहिया ने बताया कि बॉर्डर पर तनाव की स्थिति को देखते हुए प्रशासन और चिकित्सा विभाग की ओर से एक अपील की गई थी कि आपातकाल के लिए रक्त भंडार की जरूरत है। इस अपील पर एसोसिएशन ने तत्काल प्रभाव से प्रतिक्रिया करते हुए इस राष्ट्रहित में रक्तदान शिविर का आयोजन किया। जिसमें उद्यमियों व गणमान्य लोगों के साथ-साथ महिलाओं ने भी बडी संख्या में इसे अपना राष्ट्र धर्म समझते हुए उत्साह पूर्वक रक्तदान किया। इस शिविर में बाड़मेर, जैसलमेर और बीकानेर जिलों के लिए भारतीय सेना और आपातकालीन सेवाओं के लिए रक्त संग्रह किया गया है। इस रक्तदान शिविर में दानदाताओं द्वारा कुल 31 यूनिट रक्तदान किया गया।
इस अवसर पर एसोसिएशन की कार्यकारिणी वर्ष 2024-26 के प्रथम वर्ष के द्वितीय त्रैमासिक न्यूज बुलेटिन का प्रकाशन भी किया गया। जेआईए सचिव सोनू भार्गव ने बताया कि अंग दान और रक्तदान से बड़ा और कोई दान नहीं हो सकता है। रक्तदान जीवनदान के समान है। हमारे रक्तदान से किसी का जीवन बचाने का प्रयास होगा,रक्तदान से बढ़कर आत्म संतोष किसी और दान से नहीं होता है। इसलिए आपका रक्त अनमोल है, इसे समय-समय पर दान करें और इसे दिव्य बनाएं। इसके साथ ही उन्होंने शिविर के प्रारम्भ से ही रक्तदान का महत्व बताते हुए लोगों को रक्तदान के लिए प्रेरित किया।
इस अवसर पर धारीवाली कॉर्प लिमिटेड के मालिक मनीष धारीवाल ने कहा कि शिविर में मातृभूमि की सेवा के भाव से ओतप्रोत बंधु-बहनों ने राष्ट्रप्रेम दिखाते हुए भागीदारी निभाई। इसके साथ ही उन्होने यह भी बताया कि धारीवाली कॉर्प लिमिटेड द्वारा रोटरी क्लब ऑफ जोधपुर मिडटाउन के सहयोग से रोटरी ब्लड बैंक में सोमवार प्रातः 10 बजे से 2 बजे तक एक ओर रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर श्रुति लोहिया,वर्षा लोहिया,प्रियंका बाहेती,साक्षी धारीवाल,नेहा धारीवाल,कांता पालरेचा,निशा संचेती सहित बड़ी संख्या में महिलाओं ने रक्तदान किया। शिविर रोटरी ब्लड बैंक के रक्तकोष चिकित्सा अधिकारी डॉ. त्रिलोक चंद,तकनीकी पर्यवेक्षक रवि शुक्ला,सीनियर नर्सिंग स्टाफ आनंद बोरा,वंदना,विनोद रॉय एवं जोधपुर के सबसे बडे़ अस्पताल मथुरादास माथुर ब्लड बैंक के डॉ.दीपक,वरिष्ठ तकनीकी सहायक विनय कुमार गुप्ता,तकनीकी सहायक शलेन्द्र बारूपाल,नर्सिंग अधिकारी गणेश आर्चाय और लक्ष्मण सोनी,लैब टेक्नीशियन विकास तंवर व वार्डबॉय देवीलाल ने सेवाएं दी।
इस अवसर पर भाजपा के जोधपुर शहर जिलाध्यक्ष राजेंद्र पालीवाल, जेआईए पूर्व अध्यक्ष किशनलाल गर्ग,एसएन भार्गव,रोटरी ब्लड बैंक के चेयरमैन विनोद के.भाटिया, जेआईए उपाध्यक्ष अरूण जैसलमेरिया,सहसचिव दीपक जैन, कार्यकारिणी सदस्य अंकुर अग्रवाल, मनोहर लाल पुंगलिया,राहुल धूत, शिव सोनी,विनीत लोहिया,ओम प्रकाश तापड़िया,धारीवाली कॉर्प लिमिटेड के दिलीप धारीवाल एवं एफएफओआई ब्लड डोनर्स ग्रुप जोधपुर के संस्थापक और समाज सेवी आदर्श शर्मा सहित अनेक उद्यमी एवं जोधपुर के गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।