mentally-ill-youth-dies-after-falling-from-the-stairs-of-the-house

मानसिक बीमार युवक की घर की सीढियों से गिरने से मौत

जोधपुर,शहर के वीर दुर्गादास कॉलोनी मसूरिया में पहाड़ी पर बने मकान की सीढियों से उतरते वक्त एक मानसिक रूप से बीमार युवक नीचे गिर गया। अस्पताल ले जाने पर डॉक्टर ने उसे मृत बता दिया। मृतक की मां ने इस बारे में देवनगर थाने में मर्ग की रिपोर्ट दी है।

देवनगर पुलिस ने बताया कि घटना में नागौर जिले के डेगाना तहसील के चांदरख की रहने वाली डगू देवी पत्नी नरपतराम राव की तरफ से रिपोर्ट दी गई। इसमें बताया कि उसका पुत्र त्रिलोक राम मानसिक बीमारी से ग्रस्त था। वह उसे नागौर से दिखाने के लिए जोधपुर के एमडीएम अस्पताल आई थी। मगर काफी समय निकलने के बाद वह अपने दामाद के मकान मसूरिया स्थित वीरदुर्गादा कॉलोनी पर चली गई।

मकान पहाड़ी पर है। रात में उसका पुत्र त्रिलोक राम लघुशंका के लिए उठा तो वह घर की सीढियों से उतरते वक्त नीचे गिर गया। पता लगने पर उसे तत्काल मथुरादास माथुर अस्पताल लाया गया। मगर यहां पर डॉक्टर ने उसे चेक कर मृत बता दिया। पुलिस ने बताया कि शव को कार्रवाई के बाद उसके परिजन के सुपुर्द कर दिया गया है।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें-http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews