दलितों पर बढ़ रहे अत्याचार को लेकर राष्ट्रापति के नाम ज्ञापन

दलितों पर बढ़ रहे अत्याचार को लेकर राष्ट्रापति के नाम ज्ञापन

जोधपुर, जिले में दलितों पर बढ़ रहे अत्याचार को लेकर एक ज्ञापन आज राष्ट्रपति के नाम जिला प्रशासन को दिया गया। बहुजन समाज पार्टी जिलाध्यक्ष युसूफ बेलिन ने बताया कि राष्ट्र्रपति के नाम जिला प्रशासन को दलित समाज पर बढ़ रहे उत्पीड़ऩ, अत्याचार, बलात्कार,मारपीट व हत्या की घटनाओं के बारे में ज्ञापन दिया।

यह ज्ञापन जिला प्रभारी घेवर राम मेघवाल व महासचिव राजू सांगासनी के नेतृत्व में दिया गया और यह अवगत कराया कि पिछले तीन साल में जितनी घटनाएं दलितों पर कांग्रेस की सरकार में हुई है जो बहुत ही निदनीय एवं शर्मनाक है। हाल ही में दलित समाज के युवक जितेंद्र मेघवाल की हत्या के बाद भी कोई सख्त कानूनी कार्रवाई नहीं की गई। जिसकी वजह से प्रभावशाली लोग निसंकोच खुले घूम रहे हैं। बढ़ते अत्याचारों को नहीं रोका गया तो बसपा बड़ा आंदोलन चलाएगी। इसके परिणाम भी सरकार को भोगने पड़ेंगे।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews

Similar Posts