एटीएम के जरिए खाते से 40 हजार पार

एटीएम के जरिए खाते से 40 हजार पार

साइबर ठगी

जोधपुर, शहर के कुड़ी भगतासनी सेक्टर 5 में रहने वाले एक युवक के एटीएम खाते से 40 हजार रूपयों की अंजान शख्स ने निकासी कर दी। न तो उसके पास फोन और न ही किसी को ओटीपी नंबर की जानकारी दी। वह बैंक गया तब पता लगा कि खाते से रकम पार हुई है। अब पीडि़त ने कुड़ी थाने में इसकी रिपोर्ट दी है।

कुड़ी पुलिस ने बताया कि राजधानी जयपुर के चाकसू रूपाडी हाल सेक्टर पांच में रहने वाले गोविंद पुत्र कन्हैया लाल की तरफ से मामला दर्ज करवाया गया। इसमें बताया कि उसका एक बैंक खाता एसबीआई में है। जिसका वह एटीएम काम में लेता है। 16 मार्च को अज्ञात शख्स ने उसके एटीएम खाते से 40 हजार रूपए पार कर लिए। जबकि उसके पास कोई फोन कॉल नहीं आया और न ही किसी को ओटीपी नंबर आदि के बारे में जानकारी दी गई। पुलिस ने अब पीडि़त की रिपोर्ट पर धोखाधड़ी एवं आईटी एक्ट में केस दर्ज किया है।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews

Similar Posts