meeting-to-finalize-successful-implementation

सफल क्रियान्वयन को अंतिम रूप देने के लिए बैठक

राष्ट्रीय लोक अदालत

जोधपुर,राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जयपुर के निर्देशानुसार शनिवार 11 फरवरी को इस वर्ष में आयोजित होने वाली प्रथम राष्ट्रीय लोक अदालत की सफलता के लिए अंतिम रूपरेखा के संबंध में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अध्यक्ष विक्रान्त गुप्ता,जिला एवं सेशन न्यायाधीश एवं सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण,जोधपुर पूर्णिमा गौड़, जिला कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट (भूअ.)हिमान्शु गुप्ता,पुलिस अधीक्षक ग्रामीण अनिल कयाल,नोडल अधिकारी (रालो.अदा) एवं अति. जिला कलेक्टर(भूअ.)रोहित कुमार तथा जिला न्यायक्षेत्र के अतिरिक्त समस्त तालुका विधिक सेवा समिति क्रमशः फलौदी,बिलाडा,पीपाड, ओसियां,बालेसर एवं नवगठित न्यायालय क्रमशःभोपालगढ़,बाप, लोहावट के पीठासीन न्यायिक अधिकारीगण तथा समस्त उपखण्ड अधिकारीगण के साथ बैठक आहुत की गयी।

न्यायाधीश गुप्ता द्वारा आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत में राजस्व न्यायालयों में लम्बित समस्त राजीनामा योग्य राजस्व प्रकरणों का अधिकाधिक संख्या में निस्तारण करवाने के निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि जिला न्यायक्षेत्र के अधीनस्थ समस्त न्यायालयों में दीवानी,फौजदारी एवं राजस्व प्रकरणों के निस्तारण के लिए संयुक्त रूप से राष्ट्रीय लोक अदालत की बैंचों का गठन किया गया है।

ये भी पढ़ें- वकीलों का कोर्ट पसिर के बाहर प्रदर्शन

फलौदी की राजस्व बैंच के लिए अतिरिक्त न्यायिक मजिस्ट्रेट संख्या 2 फलौदी डॉ नेहा गोयल न्यायिक अधिकारी व उपखण्ड अधिकारी फलौदी अर्चना व्यास सदस्य के रूप में,पीपाड़ शहर की राजस्व बैंच के लिए अतिरिक्त न्यायिक मजिस्ट्रेट पीपाड अलका जोशी न्यायिक अधिकारी व उपखण्ड अधिकारी पीपाड़ कंचन राठौड़ सदस्य के रूप में,बिलाड़ा की राजस्व बैंच के लिए अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट बिलाड़ा श्वेता दाधीच न्यायिक अधिकारी व उपखण्ड अधिकारी बिलाड़ा भवानी सिंह सदस्य के रूप में,बालेसर की राजस्व बैंच के लिए इन्दु चौधरी अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट बालेसर न्यायिक अधिकारी एवं उपखण्ड अधिकारी बालेसर मनोज खेमदा सदस्य के रूप में, लोहावट की राजस्व बैंच के लिए न्यायिक मजिस्ट्रेट लोहावट भानुप्रिया जैन न्यायिक अधिकारी व उपखण्ड अधिकारी लोहावट मीनू वर्मा सदस्य के रूप में, बाप की राजस्व बैंच के लिए न्यायिक मजिस्ट्रेट बाप लोकेश परिहार न्यायिक अधिकारी व उपखण्ड अधिकारी बाप मांगीलाल सदस्य के रूप में,भोपालगढ़ की राजस्व बैंच के लिए न्यायिक मजिस्ट्रेट भोपालगढ़ हुमा कोहरी न्यायिक अधिकारी व उपखण्ड अधिकारी भोपालगढ़ ताराचन्द वैंकट सदस्य के रूप में कार्य करेंगे। बैठक के अंत में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के महेन्द्र राजपुरोहित द्वारा बैठक में उपस्थित सभी अधिकारीगण का धन्यवाद अर्पित किया गया।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें-http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews