वकीलों का कोर्ट पसिर के बाहर प्रदर्शन

-हाईकोर्ट वकील की देर रात गाड़ी रोककर चालान काटने के नाम पर पीटा

जोधपुर,शहर के बनाड़ पुलिस थाना क्षेत्र में सारण नगर चौकी के हैड कांस्टेबल और दो कांस्टेबल ने मिलकर एक हाइकोर्ट वकील की जमकर पिटाई कर दी। पुलिसकर्मियों ने गाड़ी रोक चालान काटने के नाम पर पीटा है। सोमवार को पीडि़त के पक्ष में 300 अधिवक्ता पुलिस आयुक्त के पास पहुंचे और कांस्टेबलों के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए कहा। सुबह हाईकोर्ट पुराना परिसर के बाहर वकीलों ने धरना प्रदर्शन कर कार्रवाई की मांग की। मामले की जांच एसीपी राजेंद्र दिवाकर द्वारा की जा रही है। इसमें बनाड़ थाने में परस्पर केस दर्ज करवाए गए हैं।

यह भी पढ़ें-जिला कलक्टर ने योगदानकर्ताओं को वितरित किए आभार पत्र

अधिवक्ता जोगेंद्र भारती निवासी लक्षमण नगर ने बताया कि वे हाउसिंग बोर्ड सेक्टर 17 से रात करीब 11.15 बजे अपने घर जा रहे थे। तब सारण नगर चौकी के पास हेड कांस्टेबल ईश्वर सिंह और कांस्टेबल सुरेश और एक अन्य ने रोका और गाड़ी के कागज मांगे। लाइसेंस दिखाया तो उन्होंने उसे जब्त कर चालान काट दिया। इसके बाद गाड़ी साइड में लगाने के लिए कहा। कारण पूछा तो एक ने थप्पड़ मार दिया। विरोध किया तो तीनों ने जमकर पिटाई की। इसके बाद उन्होंने पूरी जानकारी परिजनों को दी। मामले में कमिश्नर को भी ज्ञापन सौंपा गया।

http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews