medicated-laddus-were-fed-to-the-lumpy-victim-cows-ointment-was-applied-on-the-wounds

लम्पी पीड़ित गोवंश को औषधीय लड्डू बनाकर खिलाया,जख्मों पर लगाया मलहम

जोधपुर,लम्पी बीमारी से वर्तमान में गोवंश की हालत गंभीर है। प्रदेश भर में जगह-जगह पीड़ित गाय विचरण करते हुए देखी जा सकती है। ऐसे में गत 2 दिनों से टाइगर्स स्वयंसेवी संस्था के सदस्य गायों को इस वायरस से बचाने के लिए औषधीय लड्डू बनाकर खिला रहे हैं। टाईगर्स के जिला अध्यक्ष कृष्ण राठौड़ जंजीला ने बताया कि कार्यकर्ताओं द्वारा गोवंश के लिए शनिवार रात्रि में 700 से ज्यादा लड्डू तैयार किए और रविवार सुबह यह लड्डू सड़कों पर घूम रही गोवंश को खिलाये। कुसुम सेन तथा दीपक जगत्यानी की अध्यक्षता में यह लड्डू कार्यक्रम आयोजित किया गया।

medicated-laddus-were-fed-to-the-lumpy-victim-cows-ointment-was-applied-on-the-wounds

अध्यक्ष ने बताया कि शनिवार शाम तैयार किए गए लड्डूओं को पिकअप में रखकर सांगरिया फांटा से बड़ली भेरूजी क्षेत्र के लिए रवाना हुए और रास्ते में पीड़ित गोवंश को खिलाये गये तथा जख्मी गोवंश को मलहम लगाया गया।
इस अवसर पर जिला सचिव घनश्याम वैष्णव,मनजीत सिंह,तेज सिंह,अक्षय प्रजापत,अजीत शर्मा,चाँद कँवर भाटी,नरेन्द्र सिँह सहित अनेक सदस्य मौजूद थे।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें-http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews