बेंगलुरू-भगत की कोठी 2 जोड़ी स्पेशल ट्रेन चलेगी
जोधपुर,बेंगलुरू-भगत की कोठी 2 जोड़ी स्पेशल ट्रेन चलेगी। रेलवे द्वारा दीपावली के अवसर पर यात्रियों की सुविधा के लिए सर एम विश्वेश्वरैया टर्मिनल बेंगलुरू-भगत की कोठी-सर एम विश्वेश्वरैया टर्मिनल बेंगलुरू 02 जोड़ी वातानुकूलित स्पेशल ट्रेन का संचालन किया जा रहा है। मंडल रेल प्रबंधक पंकज कुमार सिंह के अनुसार
1- गाड़ी संख्या 06219,सर एम विश्वेश्वरैया टर्मिनल बेंगलुरू-भगत की कोठी (जोधपुर) स्पेशल ट्रेन 11 से 25 नवम्बर तक (03 ट्रिप) सर एम विश्वेश्वरैया टर्मिनल बेंगलुरू से प्रत्येक शनिवार को 16.30 बजे रवाना होकर सोमवार को 11.50 बजे भगत की कोठी पहुॅचेगी। इसी प्रकार गाड़ी संख्या 06220,भगत की कोठी (जोधपुर)-सर एम विश्वेश्वरैया टर्मिनल बेंगलुरू स्पेशल ट्रेन 13 से 27 नवम्बर तक (03 ट्रिप) भगत की कोठी से प्रत्येक सोमवार को 23.00 बजे रवाना होकर बुधवार को 14.45 बजे सर एम विश्वेश्वरैया टर्मिनल बेंगलुरू पहुॅचेगी। यह ट्रेन मार्ग में तुमकुर, अरसीकेर,कडूरू,दावणगेरे,राणिबेन्नूर,हावेरि,हुबली,धारवाड,लोंडा,बेलगावि, घटप्रभा,मिरज,सतारा,पुणे,कल्याण,वसई रोड,सूरत, वडोदरा,अहमदाबाद,महेसाना,पालनपुर,आबूरोड,जवाईबांध, फालना,मारवाड़ जं.,पाली मारवाड़ व लूनी स्टेशनों पर ठहराव करेगी।
यह भी पढ़ें – एंडोवस्कुलर तकनीक से महाधमनी अयोर्रटा के एन्यूरिज्म की सफल स्टंटिंग
2- गाड़ी संख्या 06217,सर एम विश्वेश्वरैया टर्मिनल बेंगलुरू-भगत की कोठी (जोधपुर) स्पेशल ट्रेन 09 से 23 नवम्बर तक (03 ट्रिप) सर एम विश्वेश्वरैया टर्मिनल बेंगलुरू से प्रत्येक गुरुवार को 16.30 बजे रवाना होकर शनिवार को 11.00 बजे भगत की कोठी पहुॅचेगी। इसी प्रकार गाड़ी संख्या 06218,भगत की कोठी (जोधपुर)-सर एम विश्वेश्वरैया टर्मिनल बेंगलुरू स्पेशल ट्रेन 12 से 26 नवम्बर तक (03 ट्रिप) भगत की कोठी से प्रत्येक रविवार को 06.30 बजे रवाना होकर मंगलवार को 02.30 बजे सर एम विश्वेश्वरैया टर्मिनल बेंगलुरू पहुॅचेगी। यह ट्रेन मार्ग में तुमकुर, अरसीकेर,कडूरू,चिक्कजाजूरू,चित्रदुर्ग,रायदुर्ग,बैल्लारी कैन्ट,तोरण गल्लू,होसपेटे,कोप्पल,गदग,हुबली,धारवाड,लोंडा,बेलगावि, घटप्रभा, मिरज,सातारा,पुणे,कल्याण,वसई रोड,सूरत,वडोदरा, अहमदाबाद, महेसाना,पालनपुर,आबूरोड, जवाईबांध,फालना, मारवाड़ जं.,पाली मारवाड़ व लूनी स्टेशनों पर ठहराव करेगी।
दूरदृष्टि न्यूज़ की एप्लीकेशन यहाँ से इनस्टॉल कीजिए – https://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews