कबाड़ गोदाम में लगी भीषण आग

आधा दर्जन दमकलों ने पाया काबू

जोधपुर,कबाड़ गोदाम में लगी भीषण आग। शहर के बासनी औद्योगिक क्षेत्र स्थित डीजल शेड रोड के सामने हड्डी मिल जाने वाले रास्ते पर एक कबाड़ गोदाम में आज सुबह भीषण आग लग गई। आग लगने से एकबारगी अफरातफरी का माहौल बन गया।

 

धुआं और आग की लपटें काफी दूर तक दिखाई दी। बासनी और शास्त्री नगर फायर स्टेशन की आधा दर्जन दमकलों ने मिलकर आग पर काबू पाया। इसमें कोई जनहानि नहीं हुई। कबाड़ के समीप ही ट्रांसफार्मर भी था और पास में ही केमिकल के ड्रम रखे हुए थे। आग की चपेट में आकर ये भी धुधु कर जलने लगे।

यह भी पढ़ें- अंतिम दिन 95 अभ्यर्थियो ने 136 नामांकन प्रस्तुत किए

शास्त्रीनगर फायर स्टेशन के प्रभारी प्रशांत सिंह ने बताया कि सुबह आठ बजे सूचना मिली कि डीजल शेड रोड बासनी औद्योगिक क्षेत्र में हड्डी मिल जाने वाले रास्ते पर एक कबाड़ गोदाम में आग लगी है। इस पर एक गाड़ी को वहां रवाना किया गया। आग की तीव्रता देखते हुए अन्य गाडिय़ों को भिजवाया गया। बासनी से भी तीन दमकलों को रवाना किया गया। उन्होंने बताया कि आग लगने का कारण तो पता नहीं चला है मगर घटनास्थल पर खाली गैस सिलेण्डरों के साथ ही केमिकल के ड्रम भी रखे हुए थे। जो आग की चपेट में आ गए। साथ ही पास में ट्रांसफार्मर भी था। गनीमत रही कि वह फटा नहीं। इसमें कोई जनहानि नहीं हुई है। सुबह का समय होने से ज्यादा चहलपहल भी नहीं थी। फायरमैन रक्षित बोहरा, भोमाराम,अनमोल,राकेश,गौरव, धीरज,भोजराजसिंह, बबलेश,विकास आदि वहां आग बुझाने के लिए पहुंचे थे। घंटे भर में आग पर काबू कर लिया गया। नुकसान का आंकलन नहीं किया गया है।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन यहां से इंस्टॉल कीजिए https://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews