पाक विस्थापितों को बाहर ले जाने वाला मुख्य आरोपी गिरफ्तार
- सीआईडी जांच में खुलासा
- केस दर्ज होने पर जांच के बाद पुलिस ने पकड़ा
जोधपुर, शहर में पाक विस्थापितों को फर्जी दस्तावेजों का उपयोग कर आने जाने में मदद कर जालसाजी करने वाले चार लोगों को उदयमंदिर पुलिस ने पकड़ा था। मगर पाक विस्थापितों को बाहर भेजने और बसों आदि की व्यवस्था करने वाला भी पुलिस के हाथ लग गया है। सीआईडी की जांच में खुलासे के बाद नामजद के खिलाफ करवड़ थाने में केस दर्ज हुआ था। गत वर्ष 92 के आसपास पाक विस्थापितों को बसों में जाते करवड़ एरिया में रोका गया था। जिसके बाद केस भी फाइल हुआ था।
करवड़ थानाधिकारी कैलाशदान ने बताया कि पुलिस आसूचना के एएसआई मोहम्मद वाजिद अमीन की तरफ से रिपोर्ट दी गई थी। अब इसमें मुख्य आरोपी चौपासनी हाऊसिंग बोर्ड के सेक्टर 17 ई निवासी गंगाराम पुत्र हरूराम माली को गिरफ्तार किया गया है। मंगलवार को ही उदयमंदिर पुलिस चार लोगों को फर्जी तरीके से कागजात तैयार कर पाक विस्थापितों की मदद के नाम पर रूपए ऐंठने वालों को पकड़ा था।
आरोपियों ने स्कूल सर्वेयर टीचर को व्याख्याता बताया था। इसमें एक बीकॉम का छात्र भी शामिल था। सीआईडी जोन जोधपुर की तरफ से पाक विस्थापितों को लेकर दो प्रकरण दर्ज किए गए थे। एक मामला उदयमंदिर थाने में और दूसरा करवड़ में दर्ज करवाया गया था। गत बसों को रूकवा कर सीआईडी ने पाक विस्थापितों के दस्तावेजों की जांच की थी। जिसमें फर्जीवाड़े का पता चला था और केस फाइल करवाए गए थे।
दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन अभी डाउनलोड करें –http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews