गंगाणा में माई ख़दीजा हाॅस्पिटल निःशुल्क चिकित्सा शिविर

गंगाणा में माई ख़दीजा हाॅस्पिटल निःशुल्क चिकित्सा शिविर

  • ग्रामीण महिलाओं को मिला स्वास्थ्य लाभ
  • मौलाना आज़ाद यूनिवर्सिटी का रहा सहयोग

जोधपुर, शहर के गंगााणा गांव के राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय (मध्यपूर्व) में मौलाना आज़ाद विश्वविद्यालय एवं माई ख़दीजा हाॅस्पिटल एण्ड रिसर्च सेन्टर के संयुक्त तत्वावधान में निःशुल्क मेडिकल कैम्प का आयोजन किया गया। कैम्प संयोजक एवं हास्पिटल के मेडिकल एडवाइजर मोहम्मद साबिर ने बताया कि गंगाणा गांव और इसके आसपास के क्षेत्र से जुड़ी गरीब और कमजोर आय वर्ग की महिलााओं को फ्री जांचे, एक्सरे,शुगर टेस्ट तथा उचित परामर्श उपलब्ध कराने के उद्देश्य से इस कैम्प का आयोजन किया गया।

गंगाणा में माई ख़दीजा हाॅस्पिटल निःशुल्क चिकित्सा शिविर

हाॅस्पिटल के फिजियोथेरेपिस्ट डाॅ असद सोलंकी ने कहा कि गांव की 67 महिलाओं व बालिकाओं को स्त्री रोग विशेषज्ञ डाॅ नेहा माथुर व डाॅ फरहाना रहमानी ने उनकी समस्याएं सुनकर उन्हें स्वास्थ्य लाभ मुहैया करवाया। विश्वविद्यालय की असिस्टेंट प्रोफेसर डाॅ. रेहाना बेगम ने बताया कि कैम्प के सफल आयोजन में डाॅ असद सोलंकी, विद्यालय प्रिन्सीपल राजेन्द्र सोलंकी, गंगाणा सरपंच बीजाराम, नरेगा मेट सुल्तान खां, एलडीसी नजीर खान, एएनएम संगीताा बोड़ा, एएनएम मधुबाला,आशा सहयोगिनी अनीसा,आंगनवाडी कार्यकर्ता श्यामा, सहायिका नसीम बानो,नर्सिंग स्टूडेन्ट बिलाल खान,अजरा,हिना,अजीम आफताब व जमाल खान का विशेष सहयोाग रहा।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews

Similar Posts