महिला शक्ति ने लिया सेल्फ डिफेंस का प्रशिक्षण, कलेक्टर ने की हौसला अफजाई

महिला शक्ति ने लिया सेल्फ डिफेंस का प्रशिक्षण, कलेक्टर ने की हौसला अफजाई

जोधपुर, शहर के सामाजिक संगठन सत्यमेव जयते सिटिजन सोसायटी की महिला सदस्यों ने छेड़छाड़ की घटनाओं से बचने और बचाने के लिए न केवल सेल्फ डिफेंस का प्रशिक्षण लिया बल्कि अन्य सदस्यों ने एडवेंचर लाइफ के बारे में ट्रेनिंग लेने के साथ खुद के आत्मविश्वास को भी जांचा, खुद जिला कलेक्टर इंद्रजीत सिंह इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में सदस्यों का हौसला बढ़ाते नजर आए।

महिला शक्ति ने लिया सेल्फ डिफेंस का प्रशिक्षण, कलेक्टर ने की हौसला अफजाई

सत्यमेव जयते सिटीजन सोसायटी की अध्यक्ष विमला गट्टानी ने बताया कि राजस्थान एडवेंचर स्पोर्ट्स कल्चर एंड वेलफेयर सोसायटी की यूनिट काइट एडवेंचर के सहयोग से आयोजित हुए इस सेल्फ डिफेंस व एडवेंचर ट्रेनिंग कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जोधपुर के जिला कलेक्टर इंदरजीत सिंह थे,जिन्होंने एडवेंचर पार्क में पहुंचकर ट्रेनिंग ले रहे सदस्यों का हौसला बढ़ाया और कहा कि आत्मविश्वास की मजबूती के लिए इस तरह की ट्रेनिंग समय को देखते हुए नितांत आवश्यक है।

महिला शक्ति ने लिया सेल्फ डिफेंस का प्रशिक्षण, कलेक्टर ने की हौसला अफजाई

सेल्फ डिफेंस के साथ-साथ एडवेंचर लाइफ का अपना अलग महत्व है। स्वस्थ रहने के लिए एडवेंचर हमेशा महत्वपूर्ण भूमिका अदा करता आया है। इस अवसर पर जिला कलेक्टर इंद्रजीत सिंह ने बकायदा प्रशिक्षिकों से भी ट्रेनिंग के अलग-अलग पहलुओं पर चर्चा करने के साथ फीडबैक लिया। सेल्फ डिफेंस प्रशिक्षक अजीत सिंह राठौड़, डॉक्टर सारिका नागर, राधा बिश्नोई,मोहित प्रजापत, विक्रम कुमार एवं पर्वत रजाक ने सेल्फ डिफेंस ट्रेनिंग के अलावा एडवेंचर के लाभ एवं स्वस्थ रहने के लिए आवश्यक जानकारी भी दी।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन अभी डाउनलोड करें – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews

Similar Posts