लोहावट थानाधिकारी 15 हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार

लोहावट थानाधिकारी 15 हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार

लोहावट थानाधिकारी 15 हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार

  • बिचौलिया के जरिए परिवादी से ली रिश्वत राशि
  • बिचौलिया को भी पकड़ा
  • जयपुर ग्रामीण एसीबी टीम की कार्रवाई

जोधपुर, भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की जयपुर इकाई ग्रामीण टीम ने जोधपुर के लोहावट थानाधिकारी को एक परिवादी से शिकायत को रफादफा किए जाने के एवज में 15 हजार रूपए की रिश्वत लिए जाने के आरोप में आज गिरफ्तार कर लिया। थानाधिकारी के साथ एक बिचौलियां भी पकड़ा गया है, जिसके जरिए यह राशि ली गई।

लोहावट थानाधिकारी 15 हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार

एसीबी जयपुर की टीम अब उससे पूछताछ कर रही है। थानाधिकारी को 10 मार्च को ही पुलिस लाइन जोधपुर ग्रामीण से थाने में लगाया गया था। ब्यूरो डीजीपी भगवानलाल ने बताया कि एक परिवादी ने जयपुर इकाई की ग्रामीण एसीबी में शिकायत दी थी। जिसके अनुसार उसके खिलाफ मिली शिकायत को रफादफा करने के लिए लोहावट थानाधिकारी एसआई केसाराम जाट अपने दलाल रणवीरसिंह के मार्फत 15 हजार की रिश्वत मांग कर परेशान कर रहा है।

लोहावट थानाधिकारी 15 हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार

शिकायत की पुष्टि के बाद शनिवार को एसीबी एएसपी जयपुर ग्रामीण के आहद खां के सुपरविजन में उप अधीक्षक संजय कुमार मय टीम ने जोधपुर पहुंच कर लोाहावट थानाधिकारी केसाराम जाट बिचौलियां पीलवा लोहावट निवासी रणवीरसिंह पुत्र रूपसिंह को 15 हजार की रिश्वत लिए जाने के आरोप में पकड़ लिया।
दोनों से अब पूछताछ चल रही है।

गौरतलब है कि लोहावट थानाधिकारी एसआई केसाराम जाट मूल रूप से बाड़मेर का रहने वाला है। वह जोधपुर ग्रामीण पुलिस लाइन में था, बाद में उसे 10 मार्च को पुलिस अधीक्षक ने लोहावट थाने में लगाने के आदेश जारी किए थे। उसे थाना संभालते तीन माह ही हुए थे।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews

Similar Posts