डॉ कांति जोशी की स्मृति में व्याख्यान आयोजित

जोधपुर(दूरदृष्टीन्यूज),डॉ कांति जोशी की स्मृति में व्याख्यान आयोजित। डॉ कांति चंद्र जोशी की प्रथम पुण्यतिथि पर डॉ एसएन मेडिकल कॉलेज के काउंसिल हॉल में डॉ कांति चंद्र जोशी मेमोरियल व्याख्यान का आयोजन किया गया।

व्याख्यान का विषय “द सक्सेस स्टोरीज ऑफ़ रेयर डिजीज़” रखा गया है। इस व्याख्यान के मुख्य वक्ता एम्स जोधपुर के पीडियाट्रिक्स के एचओडी प्रोफेसर डॉ कुलदीप सिंह थे। उन्होंने रेयर डिजीज के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि वर्ल्ड में जितनी भी दुर्लभ बीमारियों के केस हैं उनमें से मरीजों का पांचवां हिस्सा भारत में है।

सरकार इस पर काफी कार्य कर रही है और इस तरह के ट्रीटमेंट व  रोकथाम के लिए हमे जागरूक होना जरूरी है। उन्होंने कहा की जीन थेरेपी,जेनेटिक टेस्टिंग से दुर्लभ बीमारियों का इलाज एवं रोकथाम किया जा सकता है। राजस्थान के विभिन्न जिलों से मरीज रजिस्टर हो रहे हैं और एम्स जोधपुर के सेंटर ऑफ एक्सलेंस में अनेक प्रकार की थेरेपी उपलब्ध है।

इस अवसर पे डॉ बीएस जोधा, प्रिंसिपल मेडीकल कालेज जोधपुर ने कहा कि डॉ कांति जोशी के सेवाभाव से प्रेरित होकर सब को किसी न किसी रूप में समाज सेवा करना चाहिए। पदमश्री शीन काफ निजाम ने डॉ कांति जोशी की स्मृतियों को एवं उनके सेवा भाव को याद किया। मुख्य वक्ता डॉ कुलदीप सिंह का कैलाश जोशी ने,मुख्य अतिथि शीन काफ़ निज़ाम का जस्टिस गोपाल कृष्ण व्यास ने, एसएन मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ बीएस जोधा का डॉ अरविंद माथुर ने पौधा एवं शॉल देकर सम्मान किया।

दो दिवसीय डेटा इंटरप्रिटेशन व पांडुलिपि लेखन कार्यशाला शुरू

वरिष्ठ अधिवक्ता आनंद पुरोहित ने डॉ जोशी की स्मृतियों को याद किया। जस्टिस गोपाल कृष्ण व्यास ने कविता से अपने भाव व्यक्त किए और सबका धन्यवाद ज्ञापन किया। कार्यक्रम का आयोजन मुख्य चिकित्सा अधिकारी (CGHS) डॉ ए के जोशी,जोशी परिवार व जोधपुर स्कूल ऑफ पब्लिक हैल्थ की ओर से किया गया। संचालन डॉ कांति जोशी की पुत्री डॉ श्वेता पुरोहित व जे एसपीएच के डॉ विभा जोशी ने किया। इस अवसर पर शहर के प्रसिद्ध चिकित्सक,जेएसपीएच के सदस्य,परिवार एवं मित्रगण उपस्थित थे।

Related posts: