आमजन को जारी किए पट्टे

  • प्रशासन शहरों के संग अभियान
  • पर्यवेक्षक यूडीएच द्वारा शिविर में कार्यों का निरीक्षण

जोधपुर, प्रशासन शहरों के संग अभियान-2021 के अन्तर्गत जेडीए द्वारा गुरूवार को ग्राम गैंवा में आयोजित शिविर के दौरान श्यामसिंह राजपुरोहित रिटायर्ड आईएएस एवं पर्यवेक्षक यूडीएच,जयपुर द्वारा शिविर के कार्यों का निरीक्षण किया गया। शिविर के दौरान पर्यवेक्षक यूडीएच श्यामसिंह राजपुरोहित एवं उपायुक्त पश्चिम नीरज मिश्र द्वारा आमजन को पट्टों का वितरण भी किया गया। इसी प्रकार ग्राम सांगरिया में जेडीए द्वारा आयोजित शिविर के दौरान उपायुक्त दक्षिण राजेन्द्र सिंह चांदावत द्वारा आमजन के आवेदनों का शीघ्र निस्तारण करते हुए पट्टों का वितरण किया गया।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन अभी डाउनलोड करें – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews