रामऋषि स्मृति में दो दिवसीय चिकित्सा शिविर 24 से

रामऋषि स्मृति में दो दिवसीय चिकित्सा शिविर 24 से

जोधपुर, श्रीराम ऋषि ब्रह्मचारी आश्रम ट्रस्ट गड्डी के तत्वाधान में श्री राम ऋषि महाराज की स्मृति में दो दिवसीय 35 वां निशुल्क नेत्र जांच शिविर एवं अन्य रोगों की चिकित्सा जांच शिविर 24 दिसंबर से गड्डी में आयोजित किया जाएगा। ट्रस्ट के सचिव गोपाल कृष्ण बोहरा ने बताया कि श्रीराम ऋषि महाराज द्वारा प्रारंभ एवं उनकी स्मृति में ट्रस्ट द्वारा संचालित 35 वां शिविर राम ऋषि आश्रम गड्डी मैं आयोजित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि 24 दिसंबर को नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ रतन कुमार पुरोहित, प्रो.(डॉ) सीएस व्यास, डॉ संतोष थानवी, डॉ बीएस चौहान, डॉ चंदन कल्ला तथा डॉ अजय पुरोहित द्वारा आंखों की जांच की जाएगी।

आंखों के लिए चयनित व्यक्तियों के ऑपरेशन की व्यवस्था श्री राम ऋषि आश्रम ट्रस्ट करेगा। उन्होंने बताया कि अन्य रोगों की जांच हेतु 25 दिसंबर को प्रातः 11 बजे से दोपहर 1:30 बजे तक आश्रम में विशेषज्ञ चिकित्सकों की सेवाएं उपलब्ध रहेगी इस शिविर में डॉ ज्ञानेश्वर कल्ला चर्म रोग विशेषज्ञ, डॉ संजीव सांघवी हृदय रोग विशेषज्ञ, डॉ. जीएन पुरोहित ईएनटी, डॉ शरद थानवी न्यूरो सर्जन, डॉ एनएल व्यास गैस्ट्रो, डॉ सुरेंद्र राठौर नेफ्रोलॉजिस्ट, डॉ. एडी पुरोहित यूरोलॉजी, डॉ. इंदु थानवी फिजीशियन, डॉ ओपी व्यास फिजीशियन, डॉ शैलेश थानवी न्यूरो सर्जन, डॉ.कांति जोशी शिशु रोग विशेषज्ञ, डॉ. संजय पुरोहित चर्म रोग विशेषज्ञ,डॉ.एसपी व्यास फिजीशियन, डॉ चंदन कल्ला नेत्र रोग विशेषज्ञ, डॉ वीडी जोशी दंत रोग विशेषज्ञ, डॉ. कीरिट के व्यास मधुमेह हारमोंस, डॉ राजेश पुरोहित एक्यूपंक्चर, डॉ. गोपाल थानवी नाक कान गला, डॉ. शशी व्यास स्त्री रोग विशेषज्ञ, डॉ. सीएस कल्ला ईएनटी,डॉ पंकज जोशी एक्यूप्रेशर डॉ.मोनिका व्यास फिजियोथेरेपिस्ट,डॉ. गोपाल कल्ला सुजॉक थेरेपी की सेवाएं उपलब्ध रहेगी।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन अभी डाउनलोड करें – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews

Similar Posts