Lalit Kala Academy

Lalit Kala Academy: के 63वीं वार्षिक प्रदर्शनी के परिणाम घोषित

Lalit Kala Academy: ललित कला अकादमी के 63वीं वार्षिक प्रदर्शनी के परिणाम घोषित

जयपुर,राजस्थान ललित कला अकादमी की 63वीं वार्षिक कला प्रदर्शनी के निर्णायक मण्डल ने खुश नारायण,जयपुर ( मत्स्य अवतार), नेहल, जयपुर (अनटाइटल्ड 1) विजेन्द्र सिंह देवरा, उदयपुर (सिटी लाईटस), निखत अंसारी, जयपुर (स्ट्रगल-1), हिम्मत गायरी,उदयपुर (अनटाईटल्ड),सुनीता मीना,जयपुर (वी पीपल-2), नरेन्द्र कुमार सैन, जयपुर (निश्चल-1), विजेन्द्र सिंह बेनीवाल, जयपुर (बचपन का ट्रैक्टर-70), मोनिका शारदा,जयपुर (अनटाईटल्ड-1), शिवानी सिंह, जयपुर (हार्डवर्क) कलाकारों की कलाकृतियों को पुरस्कार योग्य घोषित किया।(Lalit Kala Academy)

ये भी पढें-OMS trial railway: ट्रेनों की गति बढ़ाने के लिए जोधपुर-जयपुर के बीच ओएमएस ट्रायल

सचिव डॉ.रजनीश हर्ष ने बताया कि इस प्रदर्शनी केे लिए राज्य भर से 205 कलाकारों की कुल 615 कलाकृतियाँ प्राप्त हुई थीं, जिनमें से निर्णायक मण्डल ने प्रदर्शनी के लिए 109 चित्र व 12 मूर्तिशिल्पों का चयन किया। इनमें पुरस्कृत कृतियाँ सम्मिलित हैं। उन्होंने बताया कि प्रदर्शनी के उद्घाटन अवसर पर पुरस्कृत कलाकारों को पच्चीस- पच्चीस हजार रुपये के नकद पुरस्कार,प्रमाण पत्र एवं स्मृति चिह्न प्रदान किए जायेंगे। निर्णायक मण्डल के सदस्यों में जयराम पोडवाल,बड़ौदा एवं कविता नायर, दिल्ली शामिल थे।(Lalit Kala Academy)

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें-http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews

Similar Posts