बीएसएफ कमांडेंट के सूने मकान में लाखों की चोरी, चार नकबजन गिरफ्तार

बीएसएफ कमांडेंट के सूने मकान में लाखों की चोरी, चार नकबजन गिरफ्तार

जोधपुर, शहर के भीतरी क्षेत्र नागौरी गेट स्थित जनता कॉलोनी में बीएसएफ कमांडेंट के मकान में चोरों ने सेंध लगाकर लाखों के जेवर और हजारों की नगदी उड़ा ली। पुलिस ने घटना में लिप्त चार नकबजनों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों को शनिवार को कोर्ट में पेश किया जाएगा। माल बरामदगी के प्रयास जारी है। नागौरी गेट थानाधिकारी राजूराम ने बताया कि जनता कॉलोनी में रहने वाले बीएसएफ के कमांडेंट सुरेंद्रसिंह के मकान में 24 दिसम्बर को चोरी हुई थी। अज्ञात चोर घर से तेरह तोला सोने के आभूषण और 25 हजार से ज्यादा की नगदी चुरा ले गए।

कमांडेंट सुरेंद्र सिंह दिल्ली में पोस्टेड है और वे वक्त घटना ड्यूटी पर दिल्ली में थे। इस बीच घर भी सूना था। वे 24 को दिल्ली गए और शाम को चोरी की जानकारी हुई। जांच अधिकारी एएसआई मनोहर लाल ने बताया कि घटना में जनता कॉलोनी निवासी समीर,आदिल,इमरान एवं साहिल को गिरफ्तार किया गया है। जिनसे अब माल बरामदगी के प्रयास किए जा रहे हैं। शनिवार को चारों अभियुक्तों को कोर्ट में पेश किया जाएगा। अन्य चोरियों के बारे में भी पता लगाया जा रहा है।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन अभी डाउनलोड करें – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews