लैब टेक्निशियन की परीक्षा:पर्चा पास में होने का बताकर किया फोन, 6.50 लाख मांगे

लैब टेक्निशियन की परीक्षा:पर्चा पास में होने का बताकर किया फोन, 6.50 लाख मांगे

लैब टेक्निशियन की परीक्षा:पर्चा पास में होने का बताकर किया फोन, 6.50 लाख मांगे

छात्र ने पुलिस में दी एफआईआर, जांच शुरू

जोधपुर, शहर के माता का थान पूंजला स्थित अपने मामा के घर में प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे एक छात्र को किसी शख्स ने फोन किया। अपने पास में लैब टेक्रिशियन का पर्चा होने की बात कहते हुए उससे उसके लिए 6.50 लाख रूपए मांगे। उसे फर्जी प्रतीत होने पर अब छात्र ने पुलिस में इसकी रिपोर्ट दर्ज करवाई है। माता का थान पुलिस इसमें जांच कर रही है।

थानाधिकारी निशा भटनागर ने बताया कि मूलत: नागौर जिले के पांचला सिद्धा में सोवों की ढाणी हाल मगरा पूंजला शुभम विहार मिरासी कॉलोनी में अपने मामा के पास में रहने वाले चैनाराम पुत्र केवलराम जाट ने रिपोर्ट दी। इसमें बताया कि वह यहां पर प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहा है। 28 जून को उसकी लैब टेक्रिनिशियन की परीक्षा थी और सेंटर अजमेर के आर्यन कॉलेज में आया हुआ था। तब 27 जून को उसके पास में किसी शख्स का फोन आया और कहा कि उसके पास में लैब टेक्रिशियन का पेपर आया हुआ है जिसके लिए साढ़े छह लाख रूपए लगेंगे। परीक्षा से डेढ़ घंटे पहले पेपर हाथ में आ जाएगा।

थानाधिकारी निशा भटनागरने बताया कि परिवादी को उसकी बात पर विश्वास नहीं हुआ और उसने पैसे नहीं दिए। अब परीक्षा देकर लौटा और पुलिस में इस बाबत केस दर्ज करवाया है। अग्रिम अनुसंधान किया जा रहा है।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews

Similar Posts