भारत तिब्बत पुलिस बल में नौकरी के नाम पर डेढ़ लाख की ठगी

भारत तिब्बत पुलिस बल में नौकरी के नाम पर डेढ़ लाख की ठगी

भारत तिब्बत पुलिस बल में नौकरी के नाम पर डेढ़ लाख की ठगी

डॉक्टर सहित तीन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज

जोधपुर, निकटवर्ती भोपालगढ़ के कुड़ी गांव के एक युवक से भारत तिब्बत पुलिस बल में नौकरी लगवाने के नाम पर डेढ़ लाख की ठगी किए जाने का मामला सामने आया है। पीडि़त ने डॉक्टर सहित दो अन्य पर इसका आरोप लगाते हुए रिपोर्ट दी है। पुलिस ने धोखाधड़ी में प्रकरण दर्ज कर तफ्तीश आरंभ की है।

महामंदिर पुलिस ने बताया कि भोपालगढ़ के कुड़ी गांव निवासी हीराराम पुत्र देवाराम देवासी ने यह रिपोर्ट दी। इसमें बताया कि वह महामंदिर इलाके में एक डॉक्टर के पास में नौकरी करता था। वहां पर पूसाराम और सुगना देवी नाम की महिला भी काम करते है। इन लोगों ने उसकी नौकरी भारत तिब्बत पुलिस बल में लगाने के नाम पर उससे डेढ़ लाख रूपए ऐंठ लिए। मगर न तो नौकरी लगवाई और न ही अब रूपए लौटा रहे हैं। पुलिस ने बताया कि नौकरी के लिए रूपए कुछ अरसे पहले दिए थे। इसमें मुख्य रूप से पूसाराम ने उससे रूपए लिए हैं। डॉक्टर की भूमिका की पड़ताल की जा रही है। मामला धोखाधड़ी में दर्ज किया गया है।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews

Similar Posts