know-the-state-level-india-competition-completed

प्रान्त स्तरीय भारत को जानो प्रतियोगिता सम्पन्न

प्रान्त स्तरीय भारत को जानो प्रतियोगिता सम्पन्न

जोधपुर,प्रान्त स्तरीय भारत को जानो प्रतियोगिता 2022 जैसलमेर शाखा के आतिथ्य में स्थानीय माहेश्वरी सेवा सदन में सम्पन्न हुई। प्रतियोगिता के कनिष्ठ वर्ग में 19 तथा वरिष्ठ वर्ग में 18 दलों ने भाग लिया।

प्रान्तीय अध्यक्ष जगदीश शर्मा तथा प्रान्तीय महासचिव डा.प्रदीप राठी ने बताया कि भारत विकास परिषद द्वारा विद्यार्थियों में भारत के प्राचीन गौरव, प्रगतिशील वर्तमान तथा सुनहरे भविष्य की जानकारी विकसित करने के उद्देश्य से प्रतिवर्ष चार स्तरों शाखा, प्रान्त,रीजन तथा राष्ट्रीय स्तर पर भारत को जानो प्रतियोगिता का आयोजन किया जाता है, जिसमें प्रतिवर्ष लाखों विद्यार्थी भाग लेते हैं।

know-the-state-level-india-competition-completed

इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में क्षेत्रीय सचिव संस्कार डॉ.रामकुमार जोशी तथा क्षेत्रीय पर्यवेक्षक एवं क्षेत्रीय सचिव महिला एवं बाल विकास गहलोत का सानिध्य व मार्गदर्शन प्राप्त हुआ। क्विज मास्टर सत्यदेव सोनी, मुकेश हर्ष तथा दिलीप तिवाड़ी ने बहुत प्रभावी,ज्ञान वर्धक तथा रोचक तरीके से प्रश्न मंच का संचालन किया। प्रतिभागी विद्यार्थियों ने बहुत तत्परता से प्रश्नों का उत्तर देकर अपनी बुद्धिमत्ता व तैयारी का परिचय दिया।

शाखा अध्यक्ष आनन्द जगानी व प्रान्तीय अध्यक्ष जगदीश शर्मा ने स्वागत उद्बोधन दिया,क्षेत्रीय सचिव संस्कार डा.रामकुमार जोशी ने परिषद व प्रतियोगिता की संक्षिप्त जानकारी, प्रान्तीय प्रकल्प प्रभारी सत्यदेव सोनी ने प्रतियोगिता के नियमों की जानकारी तथा प्रान्तीय पर्यवेक्षक प्रमिला गहलोत ने मार्गदर्शक उद्बोधन दिया। प्रान्तीय महासचिव डा.प्रदीप राठी ने परिणामों की घोषणा की तथा आभार ज्ञापित किया। कार्यक्रम संयोजक तथा जैसलमेर जिला समन्वयक गोपी किशन मेहरा ने आयोजक शाखा की ओर से सभी का आभार व्यक्त किया।

know-the-state-level-india-competition-completed

प्रतियोगिता का परिणाम

कनिष्ठ वर्ग

प्रथम स्थान पावटा शाखा- सेण्ट ओस्टिन उच्च माध्यमिक विद्यालय, जोधपुर
द्वितीय स्थान सांचोर मुख्य शाखा- राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, गोलासन
तृतीय स्थान विवेकानन्द युवा शाखा- सांचोर देवकरण पब्लिक स्कूल, सांचोर

वरिष्ठ वर्ग

प्रथम स्थान सोजत शाखा- राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय नं 1, सोजत सिटी
द्वितीय स्थान- वीर दुर्गादास राठौड़ शाखा, बाड़मेर राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, वीदो की ढाणी
तृतीय स्थान भीनमाल शाखा- चाणक्य विद्यापीठ उच्च माध्यमिक विद्यालय,भीनमाल।

दोनों वर्गों के विजेता दल 13 दिसम्बर को झूंझुनु में आयोजित होने वाली रीजनल प्रतियोगिता में भाग लेंगे।
इस अवसर पर प्रान्तीय उपाध्यक्ष संस्कार पदमाराम चौधरी,प्रान्तीय उपाध्यक्ष सेवा रामाकिशन भूतड़ा, प्रान्तीय संगठन सचिव डा.विष्णु दत्त दवे,प्रान्तीय महिला संयोजक इन्दु शर्मा भी उपस्थित थे।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें-http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews

Similar Posts