जोधपुर: ताश के पत्तों की तरह तीन तस्कर धराशाही
साइक्लोनर टीम का तूफान
एक ही दिन में ऑपरेशन कॉकटेल, पयोमुखं,सीतोर्मिला चलाकर तीन बदमाशों को पकड़ा
जोधपुर(डीडीन्यूज),जोधपुर: ताश के पत्तों की तरह तीन तस्कर धराशाही। जोधपुर रेंज की साइक्लोनर टीम ने एक ही दिन में ऑपरेशन कॉकटेल,पयोमुखं, सीतोर्मिला चलाकर तीन तस्करों को पकड़ा है। इसमें मादक द्रव्यों एवं अवैध हथियारों की तस्करी के घातक कॉकटेल का सरगना भी शामिल है।
पुलिस महानिरीक्षक विकास कुमार ने बताया कि ऑपरेशन कॉकटेल में कुड़ी पचपदरा निवासी सुरेश पुत्र रूपाराम,ऑपरेशन सीर्तोमिला में करीरों की ढाणी,जैसला पुलिस थाना भोजासर जिला फलोदी निवासी लक्ष्मणराम पुत्र बाबुराम और ऑपरेशन पयोमुखं में नोखड़ा भाटियान पुलिस थाना भोजासर निवासी सुभाष पुत्र बचनाराम को पकड़ा है। तीनों बदमाशों की गिरफ्तारी पर 65 हजार रुपए का ईनाम घोषित था तथा लम्बे समय से तीनों फरार रहकर अपना धन्धा चला रहे थे।
तीन राज्यों में चला कॉकटेल:-
ऑपरेशन कॉकटेल में गिरफ्तार आरोपी सुरेश की गिरफ्तारी के लिए करीब एक सप्ताह से टीम छत्तीसगढ़ में डेरा डाले थी। वह अपने रिश्तेदार की होटल में छुप कर फरारी काट रहा था। टीम को उसका ठिकाना पता चल चुका था लेकिन टीम सुरेश को हथियारों की खेप के साथ गिरफ्तार करने के फेर में फंदा बिछाये बैठी रही। सुरेश मादक द्रव्यों और हथियारों की तस्करी के घातक कॉकटेल का बड़ा सरगना था। सुरेश पर कुल 14 प्रकरण दर्ज हैं।
भोला-भाला गरीब किसान का स्वांग धरे मजे में फरारी काट
दो वर्षों से बांसवाड़ा जिले से फरार मादक द्रव्यों का कुख्यात तस्कर लक्ष्मणराम फलोदी जिले के भोजसर थाना क्षैत्र के जैसला गांव में भोला-भाला गरीब किसान का स्वांग धरे मजे में फरारी काट रहा था। जब खेती चलती तब तो गांव में कुदाली लेकर खेती करता और शेष समय में महाराष्ट्र,गुजरात की सैर करता। किसी को विश्वास ही नही था खेतों में दिन रात पसीना बहा रहा लक्ष्मणराम नशे की दुनिया का कुख्यात सरगना और इनामी तस्कर भी हो सकता है।
जोधपुर: एसयूवी की टक्कर से बाइक चालक की मौत,साथी घायल
सुभाष बारात में दूल्हे का ड्राइवर बन कर स्टेरिंग पकड़े बैठा मिला
बांसवाड़ा जिले में मादक द्रव्यों की तस्करी का कुख्यात बदमाश सुभाष मुम्बई में गैस चूल्हे की मरम्मत का कार्य मजे से चलाता हुआ लम्बे समय से पुलिस की गिरफ्त से दूर चल रहा था। एक सामाजिक समारोह में भाग लेने चुपके से अपने गांव पहुंचे सुभाष की गर्दन पर साइक्लोनर टीम ने चुपके से हाथ डाल दिया। सुभाष बारात में दूल्हे का ड्राइवर बन कर स्टेरिंग पकड़े बैठा था तभी उसको पुलिस ने पकड़ लिया।