अत्याधुनिक अग्निशमन उपकरणों से लेस होगा जोधपुर नगर निगम

जोधपुर, नगर निगम उत्तर में अग्निशमन केंद्रों को अत्याधुनिक उपकरणों से लेस करने हेतु गुजरात टीएफटी एक्सपर्ट टीम ने इसकी कार्य प्रणाली का सजीव प्रदर्शन किया।यूनिट द्वारा आज महापौर कुंती देवड़ा के निर्देशन में आयुक्त अमित यादव के दिशा निर्देशन में डेमोस्ट्रेशन किया। फायर अधिकारी लोकेश गोठवाल ने बताया की अग्निशमन उपकरण में मॉनिटर, नोजल ,सेफ्टी बूट ,शूट, गलबस, हेलमेट, विभिन्न प्रकार की आधुनिक उपकरण के बारे में जानकारी दी एवं इसके फायदों के बारे में अवगत कराया गया। इस अवसर पर फायर अधिकारी जय सिंह चौहान ,अजय राज गहलोत, बंसी दास,हेमराज शर्मा,फायरमैन मुकेश सैनी,राज खान, कैलाश चौरडिया, राकेश देवड़ा ,वाहन चालक राहुल अवस्थी, पप्पू सिंह गुर्जर, हेमेंद्र अरविंद के साथ नागोरी गेट,मंडोर, शास्त्री नगर व बासनी अग्निशमन केंद्रों से एक एक वाहन के साथ इन उपकरणों का डेमो किया गया। महापौर कुंती देवड़ा ने निर्देश दिए कि जल्द से जल्द जोधपुर को स्मार्ट सिटी में बदलने के लिए उचित कदम उठाते हुए अग्निशमन केंद्रों को पुनर्जीवित कर अत्याधुनिक उपकरणों से लेस करेगे व वाहनों की मरम्मत कर नए वाहन भी अग्निशमन परिवार में शामिल किए जाएंगे।

Similar Posts