जोधपुर मेट्रो टीम ने एक तरफा मुकाबले में सिरोही को हराया

  • संभाग स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता
  • राजस्थान उच्च न्यायालय की स्थापना के प्लेटिनम जुबली अवसर पर हुई खेल प्रतियोगिताएं

जोधपुर,जोधपुर मेट्रो टीम ने एक तरफा मुकाबले में सिरोही को हराया।
राजस्थान उच्च न्यायालय की स्थापना के प्लेटिनम जुबली के उपलक्ष में आयोजित संभाग स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता के फाईनल मैच रविवार को चन्द्रशेखर शर्मा,जिला एवं सेशन न्यायाधीश,जोधपुर महानगर की अध्यक्षता में माउण्ट कार्मेल विद्यालय, डिगाड़ी में सम्पन्न हुआ।इसमें जोधपुर महानगर की टीम ने एक तरफा मुकाबले में सिरोही की टीम को सात विकेट से हराया। जोधपुर महानगर की टीम के कप्तान ललित गहलोत ने टॉस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण का निर्णय लिया। सिरोही न्याय क्षेत्र की टीम ने पहले बैटिंग हुए 122 रन बनाये।सिरोही की ओर से गोविन्द राणा ने सर्वाधिक 38 रन बनाए। जोधपुर महानगर की टीम का पहला विकेट गोरव गहलोत के रूप में टीम के 12 रनों पर ही गिर गया।उसके बाद क्रिज पर आए वरूण बोहरा ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 18 गेंदों में 52 रन बनाकर फाईनल मैच को एकतरफा कर दिया।

यह भी पढ़ें – नौ माह से फरार मादक पदार्थ तस्करी का आरोपी गिरफ्तार

मौहम्मद फैसल ने 21 रन बनाए। धारूराम ने 25 रन बनाए। सिरोही की ओर से विक्रम सिंह ने 02 विकेट लिए। मैन ऑफ द फाईनल वरूण बोहरा रहे एवं मैन ऑफ द सिरिज सिरोही के विक्रम सिंह एडवोकेट रहे।
जोधपुर महानगर तथा अनिल जोशी अध्यक्ष,राजस्थान न्यायिक कर्मचरी संघ,जिला स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता में मंच संचालन न्यायलय प्रबन्धक रीना जोशी द्वारा मैंच समाप्ति पर चन्द्रशेखर शर्मा,जिला एवं सेशन न्यायाधीश,जोधपुर महानगर,विक्रम सांखला,अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश संख्या-01,शाखा जोधपुर महानगर ने सभी खिलोड़ियों एवं प्रतियोगिता के सफल आयोजन हेतु समस्त मैच रेफरियों,ग्राउण्ड्समेन को प्रशस्ति पत्र व मोमेण्टो प्रदान किए गए। मैच समाप्ति पर चन्द्रशेखर शर्मा, जिला एवं सेशन न्यायाधीश जोधपुर महानगर,विक्रम सांखला अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश संख्या-01, जोधपुर महानगर तथा अनिल जोशी, अध्यक्ष राजस्थान न्यायिक कर्मचरी संघ,जिला शाखा जोधपुर महानगर ने सभी खिलोड़ियों एवं प्रतियोगिता के सफल आयोजन के लिए समस्त मैच रेफरियों,ग्राउण्ड्स मेन को प्रशस्ति पत्र व मोमेण्टो प्रदान किए।संभाग स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता में मंच संचालन न्यायलय प्रबन्धक रीना जोशी ने किया एवं न्यायालय के नाजिर राकेश थानवी एवं उनकी टीम का सफल आयोजन हेतु सम्पूर्ण सहयोग रहा।

दूरदृष्टि न्यूज़ की एप्लीकेशन यहाँ से इनस्टॉल कीजिए – https://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews