स्काउट गाइड्स रंगोली द्वारा संजो रहे हैं परंपराएं

जोधपुर,भारतीय संस्कृति में रंगोली की पारंपरिक कला को जीवंत रखने व पर्यावरण सुधार की सोच व दृष्टिकोण से राजस्थान राज्य भारत स्काउट व गाइड राज्य मुख्यालय जयपुर द्वारा आयोजित राज्य स्तरीय रंगोली पेंटिंग प्रतियोगिता में भाग लेकर लूणी ब्लॉक के स्काउट्स गाइड्स ने रंगोली एवं मांडणा की अनुपम प्रस्तुतियां दी। ऑनलाइन आयोजित राज्य स्तरीय इस प्रतियोगिता का लूणी क्षेत्र से प्रस्तुत की गई रंगोली का अवलोकन करते हुए मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी गायत्री भारद्वाज ने कहा कि देश की संस्कृति और पारंपरिक कला की पोषक है रंगोली और मांडणा भारद्वाज ने कहा कि किसी भी विषय पर आमजन को जागरूक करने में इसका अभिनव प्रयोग सहर्ष आकर्षित करता है।

सीओ गाइड सुयश लोढा के अनुसार लूणी ब्लॉक से गाइड कैप्टन कांता शर्मा के नेतृत्व में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सजाड़ा की गाइड किरण, ज्योति एवं खुशबू देवी चौधरी, ट्रेनिंग काउंसलर शशि शर्मा के नेतृत्व में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय रोहिचाखुर्द की गाइड तनीषा,वर्षा, संजना, माया, पायल एवं कविता, गाइड कैप्टन सरोज घई के निर्देशन में राजकीय बालिका माध्यमिक विद्यालय भटिंडा की गाइड प्रियंका व मोनिका, गाइड कैप्टन सुमनलता के नेतृत्व में राईको की ढाणी एवं सचिव स्थानीय बाबूलाल सुथार के निर्देशन में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय तनावाड़ा व पीपरली के स्काउट गाइड ने पर्यावरण एवं कोविड-19 जागरूकता आधारित रंगोली बनाकर राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भागीदारी की।

Similar Posts