नौ माह से फरार मादक पदार्थ तस्करी का आरोपी गिरफ्तार
जोधपुर,नौ माह से फरार मादक पदार्थ तस्करी का आरोपी गिरफ्तार।शहर की सूरसागर पुलिस ने नौ माह से मादक पदार्थ तस्करी के आरोप में फरार चल रहे एक मुल्जिम को गिरफ्तार किया है। थानाधिकारी संजीव स्वामी ने बताया कि माडपुरा बरवाला बायतु बालोतरा निवासी कानराम पुत्र विश्राराम जाट मादक पदार्थ के आरोप में पिछले नौ माह से फरार चल रहा था। जिसे गिरफ्तार किया गया है।
यह भी पढ़ें – लोक नृत्य प्रतियोगिता में महिलाओं और बच्चों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया
प्रकरण 25 अप्रेल 23 का है। पुलिस ने 22 क्विंटल अवैध डोडा पोस्त से भरा ट्रक पकड़ा था,मौके पर दो लोगों को गिरफ्तार किया गया था और बाद मेें एक आरोपी एस्कोटिंग करने वाले आरेापी को गिरफ्तार किया गया था। मगर कानाराम फरार चल रहा था जिसे गिरफ्तार कर लिया गया। यह मादक पदार्थ झारखंड-बिहार बार्डर से लेकर आए थे। पुलिस की टीम में एसआई कैलाश पंचारिया,मेहराजराम, कांस्टैबल धर्माराम,राजूसिंह,प्रदीप कुमार एवं सुरेशचंद शामिल थे।
दूरदृष्टि न्यूज़ की एप्लीकेशन यहाँ से इनस्टॉल कीजिए – https://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews