जोधपुर आईटी परिवार ने किया 185 यूनिट रक्तदान
लोगों ने उत्साह से किया रक्तदान
जोधपुर,आईटी परिवार की ओर से रविवार को डालडा बिल्डिंग के सामने स्थित आनंद भैरूजी मन्दिर में आयोजित शिविर में 185 रक्तदाताओं ने उत्साह से रक्तदान किया। जोधपुर आईटी परिवार के विरेन्द्र भाटी ने बताया कि जोधपुर आईटी परिवार के सभी सदस्यों के सहयोग से रविवार को सुबह 10 से शाम 5 बजे तक आनंद भैरूजी मन्दिर में पहला रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। रक्तदान शिविर आईटी परिवार के सदस्यों,कम्प्यूटर व्यवसायिओं, सहकर्मियों और कम्पनियों के प्रतिनिधियों द्वारा 18 से 65 वर्ष के आयु वर्ग के करीब 185 रक्तदाताओं ने उत्साह से रक्तदान किया।
ये भी पढ़ें- महामंदिर और बासनी में अवैध गैस रिफ्लिंग पकड़ा
भाटी ने बताया कि यह रक्त सरकारी अस्पताल में गम्भीर मरीजों के लिए काम लिया जाएगा। शिविर में उम्मेद अस्पताल व मथुरदास माथुर अस्पताल के ब्लड बैंक के सदस्यों ने सराहनीय सेवा प्रदान की। जोधपुर आईटी परिवार के सभी सदस्यों का सक्रिय सहयोग से पहला रक्तदान शिविर सफलता पूर्वक सपंन्न हुआ।
दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें- http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews