जेएनवीयू: पेंशनर्स की मांगों की नहीं हो रही सुनवाई,सिर का मुंडन करवाया
- बकाया पेंशन की मांग को लेकर दो सप्ताह से बैठे है धरने पर
जोधपुर(डीडीन्यूज),जेएनवीयू: पेंशनर्स की मांगों की नहीं हो रही सुनवाई,सिर का मुंडन करवाया। जय नारायण व्यास विश्वविद्यालय के पेंशनधारकों का धरना आज सोमवार को भी जारी रहा। वह बकाया पेंशन की मांग को लेकर यहां करीब दो सप्ताह से धरने पर बैठे हैं। इधर अब तक उनकी मांगों को लेकर सुनवाई नहीं होने पर आज पेंशनर्स ने विरोध स्वरूप अपने सिर का मुंडन करवाना शुरू कर दिया है।
पहले दिन आज कुछ पेंशनर्स ने अपना मुंडन करवाने के बाद कहा कि विवि प्रशासन उनकी मांगों को लेकर सुनवाई नहीं कर रहा है। जेएनवीयू के सेवानिवृत्त पेंशनर्स को लंबे समय से पेंशन का भुगतान नहीं हो रहा है,जिसके विरोध में सोमवार को 16वेंं दिन भी धरना जारी रहा। पेंशनर्स ने कुलपति कार्यालय के समक्ष अपना आक्रोश प्रकट किया।
जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय पेंशनर्स सोसाइटी के अध्यक्ष प्रोफेसर रामनिवास शर्मा व सचिव डॉ.लोकेंद्र सिंह शक्तावत और पेंशनर्स संघर्ष समिति संयोजक अशोक व्यास ने बताया कि जय नारायण व्यास विश्वविद्यालय में लंबे समय से पेंशन का भुगतान नहीं होने से आक्रोशित वरिष्ठ नागरिक पेंशनर्स जेएनवीयू परिसर में धरना दे रहे हैं। प्रो.रामनिवास शर्मा ने राज्यपाल से जोधपुर में ही कार्यरत कुलपति की नियुक्ति की मांग की।
पेंशनर्स संघर्ष समिति के संयोजक अशोक व्यास ने कहा कि समय पर पेंशन न मिलने से पेंशनर्स मानसिक और आर्थिक संकट झेल रहे हैं। पेंशनर्स को लम्बे समय से पेंशन न मिलने के कारण अब उनका धैर्य जवाब देने लगा है।उन्होंने कुलाधिपति एवं राज्यपाल, मुख्य मंत्री और विश्वविद्यालय प्रशासन से बकाया पेंशन का जल्द भुगतान कराने की गुहार लगाई।
जोधपुर: विभिन्न स्थानों से छह गाड़ियां चोरी दो वाहन चोर पकड़े
पेंशनर्स सोसायटी ने मांग की है कि अजा-जजा महिला छात्राओं की फीस माफी का पुनर्भरण और विवि की अधिग्रहित भूमि की राशि का भुगतान राज्य सरकार करे। कॉलेज शिक्षा निदेशालय की तरह पेंशन भुगतान की व्यवस्था की जाएं।