बीकानेर-यशवंतपुर ट्रेन 8 व 15 जून को दो घंटे रेगुलेट रहेगी
जोधपुर(डीडीन्यूज),बीकानेर-यशवंतपुर ट्रेन 8 व 15 जून को दो घंटे रेगुलेट रहेगी। दक्षिण पश्चिम रेलवे पर तकनीकी कार्य प्रगति पर होने के कारण बीकानेर-यशवंतपुर एक्सप्रेस ट्रेन दो ट्रिप के लिए रेगुलेट की जा रही है।
जेएनवीयू: पेंशनर्स की मांगों की नहीं हो रही सुनवाई,सिर का मुंडन करवाया
उत्तर पश्चिम रेलवे के जोधपुर डीआर एम अनुराग त्रिपाठी ने बताया कि दक्षिण पश्चिम रेलवे के निट्टूर- संपिगेरोड रेलखंड के मध्य तकनीकी कार्य के कारण ट्रेन 16588, बीकानेर-यशवंतपुर एक्सप्रेस जो 8 व 15 जून को बीकानेर से प्रस्थान करेगी वह मार्ग में दक्षिण पश्चिम रेलवे पर 2 घंटे रेगुलेट रहेगी।